जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में वीरपुर की बेटियों ने प्रतिभा का दिखाया हुनर
- Advertisement -
वीरपुर जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों ने बेहतर खेल प्रदर्शन कर जिला में एक अलग पहचान बनायी है. उक्त प्रतियोगिता में वीरपुर के बेहतर खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए 06 गोल्ड 07 सिल्वर तथा 03 ब्रॉन्ज कुल 16 पदक प्राप्त कर वीरपुर का नाम रौशन किया है. पदक प्राप्त करने वालों में एसएन सीबीएसई विद्यालय के छात्र सुमन कुमार ने 100 मीटर की दौड़ तथा लॉन्ग जंप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए दो गोल्ड मेडल अपने नाम किया. वही एसएन सीबीएसई विद्यालय के ही राशुराज ने हाई जंप में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए एक गोल्ड मेडल अपने नाम किया. जबकि सावित्री प्रभा आवासीय विद्यालय के छात्र सुशांत सिंह ने हाई जंप में बेहतर प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया. जबकि ललित नारायण सरस्वती शिशु मंदिर की छात्रा काजल कुमारी ने 400 मीटर की दौड़ में गोल्ड तथा 600 मीटर की दौड़ में सिल्वर मेडल के साथ दो मेडल अपने नाम किया. राजकीय कन्या मध्य विद्यालय वीरपुर की छात्रा अंकिता कुमारी ने 100 तथा 600 मीटर की दौड़ में एक गोल्ड तथा एक ब्रॉन्ज पदक पर अपना कब्जा जमाया. जबकि कन्या मध्य विद्यालय की छात्रा नंदनी कुमारी ने 1500 मीटर दौड़ में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया. वहीं कन्या मध्य विद्यालय की ही छात्रा ख्याति कुमारी 100 और 200 मीटर की दौड़ में एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज पदक अपने नाम किया. जबकि कन्या मध्य विद्यालय के छात्रा शुकराना प्रवीण ने भी डिस्क थ्रो में बेहतर प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया. वहीं सावित्री प्रभा आवासीय विद्यालय की छात्रा साक्षी कुमारी शॉट पुट में बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल पर अपना कब्जा जमाया. सावित्री प्रभा आवासीय विद्यालय की छात्रा आरोही कुमारी ने 400 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल अपने नाम किया. मध्य विद्यालय बसंतपुर की छात्रा अंजली कुमारी ने 200 मीटर की दौड़ में बेहतर दौड़ का प्रदर्शन कर सिल्वर मेडल अपने नाम किया. वहीं मध्य विद्यालय शालीबासा की छात्रा प्रतीक्षा कुमारी ने डिस्कस थ्रो में ब्रोंज मेडल अपने नाम किया. वीरपुर के बच्चों के बेहतर प्रदर्शन को लेकर खेलो इंडिया एथलेटिक्स के कोच संजय कुमार राय ने बताया कि वीरपुर के स्कूली बच्चों में खेल के प्रति अति उत्साह है यह सभी बच्चे काफी समय से वीरपुर के राजकीय प्लस टू विद्यालय के कीड़ा मैदान में लगातार अभ्यासरत थे. प्रतिभागियों के इस सफलता पर टीम मैनेजर मुकेश कुमार सिन्हा सहित अन्य लोगों ने उज्जवल भविष्य की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है