रेलिंग से टकरायी कार, महिला सहित तीन लोग जख्मी
रेलिंग से टकरायी कार, महिला सहित तीन लोग जख्मी
निर्मली. मझारी चौक के पास एनएच 57 पर एक कार नियंत्रित होकर रेलिंग से टकरा गयी. हादसे में एक महिला सहित तीन लोग जख्मी हो गए. हादसे में हुए धमाके की आवाज के बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर जमा हो गए लोगों ने घटना की सूचना एनएचआइ को दिया. उसके बाद एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंचकर कर तीनों जख्मी को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जख्मियों की पहचान समस्तीपुर जिले निवासी कामेश्वर चौधरी, किशोरी सिन्हा एवं खुशबू कुमारी के रूप में हुई. अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने कामेश्वर चौधरी को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि 02 दिन पूर्व समस्तीपुर से अररिया जिला के जोगबनी एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे. वापस लौटने के दौरान मझारी चौक से उत्तर एनएच 57 पर कार अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकरा गयी. जिसमें कर सवार तीनों लोग जख्मी हो गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है