16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

पटना साहिब महोत्सव में भांगड़ा पर झूमे युवा, आज सूफी गायिका ममता जोशी व कॉमेडियन राजीव ठाकुर जमाएंगे रंग

Advertisement

खालसा पंथ 324 वें सृजना दिवस पर शुक्रवार को तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में सजे विशेष दीवान के मौके पर सुबह से देर रात तक बड़ी संख्या में भक्तों ने मत्था टेका और लंगर ग्रहण किया. वहीं शाम में आयोजित पटना साहिब महोत्सव में गायक कंवर ग्रेवाल ने अपनी आवाज से जादू बिखेरा, तो माहौल खुशगवार हो गया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

कलामों की सूफियाना रंगत और पंजाबी तड़के की संगत में पार्श्व गायक कंवर ग्रेवाल ने शुक्रवार की शाम को यादगार बना दिया. इन्होंने अपनी मखमली आवाज से ऐसा जादू बिखेरा कि लोग संगीत की धरा में बहते चले गये. मस्त बना देंगे बिबा…, हो कोई और ही अंखा ने…, तु गरवा तेरी डोर वे माइया…, इश्क फूले नू नचावे यार… जैसे गीतों की प्रस्तुति की रूमानियत में लोग झूम उठे. मौका था पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन की ओर से शुक्रवार को आयोजित पटना साहिब महोत्सव का. मंगल तालाब के राजकीय उच्च विद्यालय पटना सिटी मैदान में दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. इस दौरान संगीत में संगत तबला पर शिवम, ढ़ोलक पर एजाज, कीबोर्ड धर्मेंद्र पाल, ऑक्टोपैड दीपक कुमार, ढोल कश्मीरी लाल, रंजोत, गिटार रमण,कोरस सिंगर अकबर व मणी थे. संचालन डॉ सोनी कुमारी ने की. तब धन्यवाद ज्ञापन उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया ने की.

- Advertisement -

अवल अले नूर पाया, कुदरत के सब बंदे…

महोत्सव में तख्त साहिब के हुजूरी रागी जत्था भाई कविंदर सिंह ने अवल अले नूर पाया, कुदरत के सब बंदे…, वाह-वाह गोविंद सिंह, आपे गुरु चेला…तुम्हरी कृपा में सुख घनेरे, सरीखे शबद कीर्तन का आयोजन किया गया. फिर बिहार गौरव गान में महका-महका सौंधी माटी का ये बिहार है… की प्रस्तुति और लोक गीत, संगीत, नृत्य से बिहार के मिट्टी, कला, संस्कृति, पर्व, तीज, त्योहार, स्वतंत्रता आंदोलन और गौरवपूर्ण इतिहास की झलकियां भी दिखी.

गुरु महाराज गौरवशाली इतिहास व संस्कृति को जोड़ता महोत्सव

वैशाखी पर आयोजित महोत्सव का उद्घाटन करते हुए पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज को समर्पित पटना साहिब महोत्सव गुरु महाराज के गौरवशाली इतिहास को जानने व संस्कृति को जोड़ने का महोत्सव है. वर्ष 2005 में एनडीए की सरकार बनने के बाद विकास के कार्य करने का मौका तब वर्ष 2008 में महोत्सव की शुरुआत हुई. गुरु महाराज के जन्मस्थान पर आयोजित महोत्सव की आगाज वैशाखी और सतुआनी के दिन है. महापौर सीता साहू ने कहा कि महोत्सव पटना साहिब के इतिहास व संस्कृति को दर्शाता है.

सूफी गायिका ममता जोशी व कॉमेडियन राजीव ठाकुर आज जमाएंगे रंग

पटना साहिब महोत्सव का आगाज शनिवार को बिहार गौरव गाथा से होगा, इसके बाद गिद्धा लोक नृत्य, मैहर संगीत कला विकास समिति की ओर से लोक गायन ,तब नीतू कुमारी नवगीत की लोक गायन के साथ कॉमेडियन राजीव ठाकुर हंसी का तड़का लगायेंगे. सूफी गायिका ममता जोशी महोत्सव में गायकी प्रस्तुति से रंग भरेंगे.

लोकगीत रब और संगीत में बसा है : कंवर ग्रेवाल

पटना सिटी पहुंचे पंजाबी सूफी लोक गायक कंवर ग्रेवाल कहते हैं, लोकगीत रब और संगीत में बसा है. जो इंसानियत और अमन का संदेश देती है. जिसकी कोई भाषा नहीं होती. पंजाब की मिट्टी से जुड़ा संगीत खान-पान से लेकर पहनावे और रहन-सहन तक में रचा बसा है. वे कहते है कि पटना साहिब गुरु महाराज के जन्म व कर्म की पावन धरती है. बिहारी श्रोताओं में जोश होता है, गीत व संगीत के प्रति अलग अदा होती है. दर्शकों से मिलते ही उत्साह का संचार होने लगता है. उनका मानना है कि हमें समाज और नयी पीढ़ी के लिए क्या देना है. यह जिम्मेदारी हमारे ऊपर है. जहां अच्छा संगीत है, वहां बुरा संगीत भी है, तो इसके लिए हमें ही बीड़ा उठाना होगा कि हमें समाज को क्या देना है. हमें पुराने गायकों और कलाकारों की विरासत को संभालने की जरूरत है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें