12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

बिहार के नवनीत ने नौकरी छोड़ खड़ा कर दी कंपनी, आज 500 करोड़ का टर्नओवर

Success Story: जो व्यक्ति अपने हालात और परिस्थति की चिंता किए बिना संघर्ष करता है वही सफलता की मुकाम तक पहुंचता है। बिहार के रहने वाले नवनीत सिंह इस बात का प्रत्यक्ष उदाहरण हैं । जिन्होंने एक छोटे से गांव से निकलकर 500 करोड़ का टर्नओवर कर सफलता की कहानी लिखी है।

Audio Book

ऑडियो सुनें

Success Story: सपने उन्हीं के सच होते हैं जो मुश्किलों से नहीं घबराते हैं और मुश्किलों का डटकर सामना करते हैं। जो व्यक्ति अपने हालात और परिस्थति की चिंता किए बिना संघर्ष करता है वही सफलता की मुकाम तक पहुंचता है। बिहार के रहने वाले नवनीत सिंह इस बात का प्रत्यक्ष उदाहरण हैं । जिन्होंने एक छोटे से गांव से निकलकर 500 करोड़ का टर्नओवर कर सफलता की कहानी लिखी है।

बता दें कि नौकरी पाने वालों और नौकरी देने वालों के बीच की दूरी को कम करने के लिए उन्होंने एक एचआर ब्रांड की शुरूआत की है। यह कंपनी स्टाफिंग, हायरिंग, सेल्स आउटसोर्सिंग, अस्थायी स्टाफिंग, टेलेंट एक्यूजिशन, वॉल्यूम हायरिंग और लीडरशिप हायरिंग जैसी एचआर सेवाओं की सेवा प्रदान करती है। यही कारण है कि कम समय में ही उनकी यह कंपनी सफल हो गई।

बचपन से ही आगे बढ़ने की थी चाह

बिहार के बेगूसराय के छोटे से गांव के रहने वाले नवनीत सिंह शुरू से ही कुछ अलग करने की चाह रखते थे। वे अपने बड़े भाई और माता-पिता के साथ रहते थे, उनका बचपन सामान्य रहा है। उस समय उनके गांव में बिजली की सुविधा नहीं थी और सड़कें खराब थी। फिर भी उन्होंने अपने शिक्षा में रूकावट नहीं आने दिया इन सबसे जूझते हुए उन्होंने अपनी शिक्षा प्राप्त की।

नवनीत ने केंद्रिय विद्यालय बेगूसराय से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की उसके बाद उन्होंने बेंगलुरु के एमएस रमैया कॉलेज में बी.एससी की पढ़ाई की। फिर उसी कॉलेज से 2010 में मार्केटिंग और एचआर में एमबीए किया।

नौकरी के दौरान मिला अपना बिज़नेस करने का आइडिया

एमबीए पूरा करने के बाद,नवनीत ने फ्लिपकार्ट में एचआर एक्जीक्यूटिव के पद पर अपनी पहली नौकरी प्राप्त की। उन्होंने 2015 तक उनके बेंगलुरु और दिल्ली दोनों कार्यालयों में काम किया। उसके बाद सात महीने के लिए ओला कैब्स में एक सहायक प्रबंधक के रूप में काम किया। फिर बेंगलुरु में हीं स्विगी कंपनी में वरिष्ठ सलाहकार के रूप में काम करने के दौरान बिज़नेस शुरू करने की प्रेरणा मिली।

नवनीत ने एक जनशक्ति भर्ती कंपनी की स्थापना कर युवाओं को नौकरी दिलाने का संकल्प लिया। लेकिन नौकरी छोड़कर अपना बिज़नेस शुरू करना उनके लिए कठिन था पर नवनीत ने हार नहीं मानी।

नौकरी छोड़ शुरू किया बिज़नेस

नवनीत ने नौकरी छोड़ अपने कॉलेज के तीन बैचमेट के साथ उन्होंने 15 लाख रूपये जमा किए और अपनी कंपनी को एसपीएनएन बिजनेस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के नाम से रजिस्टर कराया। शुरु में लोगों को हायर करने और उन्हें नौकरी दिलाने में उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी।

उनकी कंपनी ने सप्लाई चैन, सेल्स स्टाफ और लीडरशिप हायरिंग को शामिल करने के लिए पहले ब्लू-कॉलर भर्ती सेवाओं का एक नया वर्टिकल बनाया। बता दें कि इनकी कंपनी विभिन्न कारकों के आधार पर नौकरी देने वाले से मैनेजमेंट शुल्क के रूप में मासिक 2-12% लेती है।

आज है 500 करोड़ का टर्नओवर

2016 में शुरू हुई इस कंपनी का टर्नओवर देखते हीं देखते आज 500 करोड़ का हो गया है। आज उनकी कंपनी के ग्राहकों में फ्लिपकार्ट, अमेजन, रिलायंस, टाटा, क्रोमा, बिग बास्केट और फोन पे जैसी प्रमुख कंपनिया शामिल हैं। ईनकी कंपनी का मुख्य कार्यालय गुरुग्राम और हरियाणा में स्थित है, जहां लगभग 60-70 लोग काम करते हैं। यह कंपनी अमेजन और फ्लिपकार्ट की तीसरी सबसे बड़ी मैनपावर वेंडर होने का दावा करती है।

नवनीत की खास बात यह है कि उन्होंने कभी भी विपरीत परिस्थितियों के आगे हार नहीं मानी। वे अपना बिज़नेस शुरू किए, अपनी गलतियों से सीख ली और आगे बढ़ते रहे। यही कारण है कि आज उन्होंने अपनी सफलता की कहानी लिखी है जिससे आज वे लाखों लोगों की प्रेरणा बन गए हैं।

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें