मुजफ्फरपुर: पंचायत भवन के पीछे की छात्र की हत्या, शव को पेड़ से लटकाया
मृतक की पहचान लसकरीपुर निवासी बैद्यनाथ साह के 26 वर्षीय पुत्र जीतेश कुमार के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों ने जीतेश की हत्या कर शव को लीची के पेड़ में टांगने की बात बतायी है. सुबह के समय आसपास के बकरी चराने वाले बच्चों और महिलाओं ने लीची गाछी में लटकता शव देखते ही हल्ला मचाना शुरू कर दिया.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/2019_8largeimg30_Aug_2019_154747129.jpg)
मुजफ्फरपुर: कांटीथाना अंतर्गत लसकरीपुर पंचायत के लसकरीपुर पंचायत भवन के पीछे लीची गाछी में गुरुवार की सुबह संदिग्ध स्थिति में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मृतक की पहचान लसकरीपुर निवासी बैद्यनाथ साह के 26 वर्षीय पुत्र जीतेश कुमार के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों ने जीतेश की हत्या कर शव को लीची के पेड़ में टांगने की बात बतायी है. सुबह के समय आसपास के बकरी चराने वाले बच्चों और महिलाओं ने लीची गाछी में लटकता शव देखते ही हल्ला मचाना शुरू कर दिया. देखते ही देखते आसपास के गांवों के सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. जीतेश के परिजन घटनास्थल पर पहुंच शव की पहचान की. सूचना मिलने के कई घंटों के बाद कांटी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. मुखिया इंद्रमोहन झा, समिति सदस्य मदन साह, अर्जुन प्रसाद सहित कई लोग घटनास्थल पर पहुंचे.
रात दस बजे तक तो घर पर ही था
थानाध्यक्ष संजय कुमार ने दारोगा प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव के साथ पुलिस बल को घटनास्थल पर भेजा. दारोगा प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव ने एफएसएल को इसकी सूचना दी. शाम लगभग चार बजे के आसपास एफएसएल कीजांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया. मृतक जीतेश कुमार के छोटे भाई मिथिलेश कुमार ने कहा कि पिता बैद्यनाथ साह परिवार के भरण पोषण के लिए हरियाणा में काम करते हैं. मिथिलेश ने बताया कि वह बीकॉम का छात्र है. कंपीटिशन की तैयारी भी करता है. रात को खाना खाने और सोने जाने से पहले लगभग दस बजे तक भाई जीतेश घर पर ही था. उसका मोबाइल फोन भी घर ही रखा हुआ था. मृतक की मां और ससुराल से पहुंची उसकी सास का रो रो कर बुरा हाल था. मिथिलेश ने बताया कि जीतेश की गर्भवती पत्नी भी घर पर रो रो कर बार बार बेहोश हो जा रही है. उसका एक लड़का है.
Also Read: औरंगाबाद: शराब पीने से रोका, तो नशे में धुत्त पति ने कर दी मुखिया पत्नी की पिटाई, जानें पूरा मामला
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है
थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि एफएसएल की टीम ने भी स्थल का निरीक्षण किया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया है. एफएसएल जांच, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजन के आवेदन को ध्यान में रखते हुए प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.