13.1 C
Ranchi
Sunday, February 16, 2025 | 04:26 am
13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

सोशल मीडिया की दोस्ती ब्लैकमेलिंग से सुसाइड तक पहुंच रही, बरते यह सावधानी…

Advertisement

सोशल मीडिया पर की गयी दोस्ती ब्लैकमेलिंग से सुसाइड तक पहुंचा रही है. स्कूल व कॉलेज की भोली- भाली छात्राओं से सोशल मीडिया पर दोस्ती कर उनको गुमराह कर उनका वीडियो व फोटो वायरल कर रहे हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

चंदन सिंह , मुजफ्फरपुर

सोशल मीडिया फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप व मैसेंजर पर नादानी में की गयी दोस्ती मुजफ्फरपुर जिले की बेटियों पर भारी पर रही है. सोशल मीडिया के माध्यम से शुरू हुई दोस्ती धीरे- धीरे प्यार में बदल जाता है. इस दौरान लड़की के पुरुष मित्र उसका प्राइवेट वीडियो व फोटो चोरी छिपे अपने मोबाइल में कैद कर लेता है. यहां से शुरू होता है ब्लैकमेलिंग का दौड़. अपने पुरुष मित्र के डिमांड पूरा करने से इनकार करते ही उसको तरह- तरह से टॉर्चर किया जाता है.

साइबर थाने में सात मामले दर्ज

सोशल मीडिया के माध्यम से स्कूल व कॉलेज की भोली- भाली छात्राओं को न्यूड व आपत्तिजनक फोटो उसके रिश्तेदार, परिजन व स्कूल कॉलेज के मित्रों के बीच में वायरल कर दिया जाता है. छात्रा कुछ दिनों तक घुटन में रहती है. इस दौरान वह डिप्रेशन में चली जाती है. यहां तक की सुसाइड तक की नौबत आ जाती है. पिछले तीन माह में मुजफ्फरपुर जिले में सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद ब्लैकमेलिंग के डेढ़ दर्जन से अधिक मामले दर्ज किये गये हैं. साइबर थाने में अकेले सात मामले दर्ज किये गये. साइबर थाने की पुलिस द्वारा जिस आइडी से फोटो व वीडियो वायरल किया जा रहा था उसको ब्लॉक कर दिया गया. लेकिन, अब भी पीड़ित छात्राएं डिप्रेशन की दौड़ से नहीं निकल पायी है.

केस एक

मध्य प्रदेश के एक लड़के से इंस्टाग्राम के माध्यम से अहियापुर थाना क्षेत्र की एक छात्रा की दोस्ती हुई. फिर, प्यार परवान चढ़ गया . उसके पुरुष दोस्त ने इस दौरान छात्रा की कुछ प्राइवेट तस्वीरें खींच लीं. फिर, छात्रा पर शादी का दबाव बनाने लगा. छात्रा के इनकार करने पर उसकी प्राइवेट तस्वीर वायरल करने लगा. बाद में छात्रा डिप्रेशन में जाकर सुसाइड करने तक का मन बना ली. इस बीच छात्रा के परिजन के समझाने पर उसने साइबर थाने में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करायी. लेकिन, बाद में उसके दबाव में आकर फिर उसके साथ शादी कर ली .

केस दो


नगर थाना क्षेत्र की छात्रा जो देश के टॉप टेन इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ती थी. उसका एक दूर का रिश्तेदार सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती किया. फिर, उसकी आपत्तिजनक फोटो खींच लिया. उसको वायरल करने की धमकी देकर शादी का दबाव बनाने लगा. उसका फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा. ब्लैकमेलिंग से तंग आकर इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल में छात्रा ने सुसाइड की भी कोशिश की. लेकिन, उसकी रूममेट ने सही समय पर उसके परिजनों को सूचना दी. छात्रा को घर लाया गया. फिर, उसके बयान पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करके आरोपी युवक को मोतिहारी से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.

सोशल मीडिया पर दोस्ती करने में बरते यह सावधानी 

– ऑनलाइन दोस्ती करते समय इस बात का ध्यान रखें कि हर समय अपने असली दोस्त को छोड़कर सोशल मीडिया के दोस्त से बात करने का नहीं सोचें. उसकी आस में ऑनलाइन नहीं रहें
– बिना परिचित से दोस्ती करने से परहेज करें, इस दोस्त से अपनी लाइफ का हर राज नहीं शेयर करें, जरूरत पड़ने पर आपका फायदा उठा सकता है.
– सोशल मीडिया के दोस्त से वीडियो चैटिंग, वीडियो कॉलिंग से बात करने से परहेज करें, यह आपका स्क्रीन शॉट लेकर या रिकॉर्ड करके ब्लैकमेल कर सकता है.
– ऑनलाइन दोस्त अपनी दुखभरी कहानी सुना कर आपको इमोशनली कनेक्ट करके आपको प्यार के जाल में फांस लेगा. फिर, फायदा उठायेगा.

क्या कहते हैं मनोचिकित्सक

मनोचिकित्सक डॉ अमर झा कहना है कि कि आज के छात्र – छात्राएं बचपन के दोस्त से ज्यादा अपने सोशल मीडिया के दोस्त पर भरोसा करने लगे हैं. यह खतरनाक स्थिति उत्पन्न करती है. अपने बचपन , स्कूल व कॉलेज के दोस्तों पर ही भरोसा करें. सोशल मीडिया पर की गयी दोस्ती जानलेवा भी हो सकती है. खासकर लड़कियां सोशल मीडिया पर किससे दोस्ती की है. किससे चैटिंग करती है इसकी जानकारी अपनी मां, बहन व परिवार के अन्य सदस्यों को दे सकते हैं.

कोट

सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती व ब्लैकमेलिंग के कई सारे मामले आ रहे हैं. छात्राएं लोक- लाज के डर से ब्लैकमेलिंग व टॉर्चर सह रही हैं, जो उनके थाने तक आ रही है, पांच मिनट के अंदर में जिस आइडी से ब्लैकमेल किया जा रहा है, उसको ब्लॉक कर दिया जाता है. अगर कोई छात्रा इस तरह से प्रताड़ित हो रही है, तो तुरंत साइबर थाने आएं. हम उसकी मदद करेंगे.

किरण देवी, डीएसपी सह थानेदार, साइबर थाना, मुजफ्फपुर

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें