16.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 12:28 am
16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

26 वर्ष हो गये नहीं निकला बनबमनखी चीनी मिल की चिमनी से धुआं, अब भी नाउम्मीद नहीं है मधुबन के किसान

Advertisement

मधुबन चीनी मिल की. इसकी चिमनी से धुआं निकले जमाना हो गया. ऐसे में क्या चीनी की मिठास और कैसा उल्लास. हजारों टन चीनी का उत्पादन करने वाली यह मिल आज अपनी दुर्दशा पर आंसू बहाने को मजबूर है. वहीं मिल के सहारे अपनी दशा सुधारने वाले किसान मायूस हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

उदाकिशुनगंज, मधेपुरा. किसी जमाने में यह इलाका उद्योग धंधे के लिए जाना जाता था. इलाके के किसान समृद्धि की कहानी रचने लगे थे. यहां की फिजा में चीनी की मिठास भरी होती थी. किसानों में खुशी का संचार था, लेकिन पिछले ढाई दशक से किसान अपनी उम्मीदों का जनाजा लिए फिर रहे हैं. बात मधुबन चीनी मिल की. इसकी चिमनी से धुआं निकले जमाना हो गया. ऐसे में क्या चीनी की मिठास और कैसा उल्लास. हजारों टन चीनी का उत्पादन करने वाली यह मिल आज अपनी दुर्दशा पर आंसू बहाने को मजबूर है. वहीं मिल के सहारे अपनी दशा सुधारने वाले किसान मायूस हैं.

- Advertisement -

धीरे धीरे कम होने लगी गन्ने की खेती

इस मिल से न केवल मधुबन गांव ही नहीं बल्कि मधेपुरा जिले के साथ-साथ पड़ोसी जिले के भी हजारों किसान जुड़े थे. इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर गन्ने की खेती होती थी. लेकिन जब से मिल बंद हुई गन्ने की खेती भी धीरे धीरे कम होने लगी. सूबे में सरकारें बदलीं तो मिल के फिर से चालू होने की उम्मीद जगी. लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ. बस चुनाव के वक्त नेताओं ने घोषणा की और सरकार बनने के बाद घोषणा की हवा निकल गयी. किसानों का आरोप है कि नीतीश सरकार में भी मधुबन गांव में चीनी मिल की चिमनी से धुआं नहीं निकला. धुआं देखने के लिए क्षेत्रवासी को और कितना इंतजार करना पड़ेगा. अब भी किसानों को पता नहीं.

घोषणा की हवा निकल गयी

बताया जाता है कि कभी चिमनी की धुआं इस क्षेत्र की फिजाओं में मिठास भरता था, किसानों का उल्लास बढ़ाता था. लेकिन अब तो पूरे 26 वर्ष हो गये इसकी चिमनी से धुआं नहीं निकले. बनबमनखी चीनी मिल बंद होने के बाद इस मिल से मधेपुरा जिले ही नहीं पूर्णिया व मधुबनी सहित अन्य जिलों के हजारों किसान जुड़े गुये थे. जबकि इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर गन्ने की खेती होती थी. लेकिन जब से मिल बंद हुआ गन्ने की खेती भी घीरे-घीरे कम होने लगी. नीतीश सरकार ने बंद चीनी मिल को चालू करने की बात कही थी, जिससे इलाके के लोगों व किसानों में एक बार फिर आशा जगी थी. लेकिन, उस घोषणा की हवा निकल गयी.

वर्ष 2006 में मिल शुरू करने की हुई थी पहल

सरकार ने भी उदाकिशुनगंज अनुमंडल के तीनटेंगा में चीनी मील लगाने की घोषणा की थी. लेकिन 17 साल बाद भी मील नहीं लग सका है. वर्ष 2006 में चीनी मील लगाने की कवायद शुरु हुई थी. जबकि 2016 में धामपुर सुगर मिल लगाने की घोषणा से किसानों में खुशी देखी गयी थी. बताया जाता है कि मधुबन पंचायत स्थित तीनटेंगा गांव के समीप तत्कालीन मंत्री डॉ रेणु कुमारी कुशवाहा के पहल पर बीते वर्ष 2006 में धामपुर चीनी मिल लगाने की घोषणा की गई थी. इसके बाद बीते 30 जुलाई 2016 को बिहार सरकार के तत्कालीन गन्ना विकास राज्य मंत्री नीतीश मिश्रा, पूर्व मंत्री डॉ रेणू कुमारी कुशवाहा, नरेंद्र नारायण यादव, धामपुर सुगर मिल के संस्थापक विजय गोयल के साथ यहां पहुंचकर मिट्टी का जांच कृषि विभाग द्वारा करवाया गया. यहां की मिट्टी गन्ने खेती के लिए उपयुक्त पाया गया. इसलिए भूमि सर्वेक्षण कर चीनी मिल लगाने पर सहमति दी गयी थी.

भूमि अधिग्रहण के पेंच में लगा ग्रहण

धामपुर सुगर मिल के लिए तीन सौ एकड़ से अधिक भूमि अधिग्रहण करना था. इसके लिए उदाकिशुनगंज अनुमंडल के बिहारीगंज स्थित जवाहर चौक के पास किराये के एक निजी मकान में वर्ष 2007 में धामपुर सुगर मिल का कार्यालय खोला गया था. बताया जाता है कि सुगर मिल के लिए बिहारीगंज के गमैल और मधुबन तिनटेंगा मौजा के 280 एकड़ भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया कर ली गई थी. अधिकांश भूमि पर किसानों का वर्षो से कब्जा रहने की वजह से मामला उच्च न्यायालय में जाने की वजह से भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया पर ग्रहण लग गया. इस कारण धामपुर चीनी मिल के संस्थापक मिल लगाने से पीछे हट गये. साथ ही आनन-फानन में बिहारीगंज कार्यालय बंद करा दिया गया. इस वजह से सुगर मिल खोलने की प्रक्रिया पर ग्रहण भी लग गया.

Also Read: बिहार में डेंगू के बाद अब गले में खराश व सीने में कफ की समस्या, गोपालगंज के प्राइवेट अस्पतालों में भी बेड फुल

बनमनखी मील बंद होने से गुम हुआ गन्ने की मिठास

ज्ञात हो कि सीमावर्ती पूर्णिया जिले के बनमनखी में 1970 से 1990 तक चीनी मिल संचालित रहने से किसानों को गन्ने बेचने में भी आसानी होती थी. लेकिन वर्ष 1990 में चीनी मिल में घाटा होने की बात कह बंद कर दिया था. उसके बाद किसानों को नुकसान होने लगा. कुछ वर्षों से गन्ने की खेती के लिए मौसम के प्रतिकूल असर की वजह से अन्नदाताओं की कड़ी मेहनत एवं सरकारी उपेक्षा के कारण घाटा उठाने की वजह से गन्ने की खेती प्रभावित होने लगी. वहीं इस क्षेत्र में चीनी मिल नहीं रहने के कारण गन्ने की खेती से किसान पीछे हटने लगे.

खंडसारी मील ने ली जगह

बनमनखी चीनी मील के बंद होने एवं उदाकिशुनगंज में चीनी मील नहीं लग पाने के कारण जगह-जगह खंडसारी मील, तुरपीन के सहारे गन्ने की पेराई कर गुड़ बनाने का काम शुरु हुआ. ईलाके में कई मील बिना कागजात के चल रहे है. जहां किसानों का शोषण हो रहा है.

आमदनी का जरिया हो गया समाप्त

मधुबन गांव के दशरथ मेहरा ने बताया कि यहां के किसानों की मुख्य फसल गन्ना थी. उससे उन्हें एकमुश्त नगदी की आमदनी होती थी, जो उनकी अर्थ व्यवस्था का आधार था. किसान घर बनाने से लेकर शादी-विवाह तक इस आमदनी से करते थे. मिल बंद होने के बाद अब किसानों के पास पारंपरिक खेती के अलावा कोई विकल्प नहीं है. अब तो अधिकत्तर किसानों ने इनकी खेती करना ही छोड़ दिया है. सत्यनारायण मेहता का कहना है कि मिल बंद होने से किसानों का नगदी फसल का जरिया समाप्त हो गया है. एक बार गन्ना लगाने से दो वर्ष तक उससे उपज मिलती थी, इससे किसानों को समय व साधन बचत होती थी और अच्छी नगद आमदनी हो जाती थी. किसानों की आमदनी का बड़ा श्रोत अब समाप्त हो गया है.

अभी भी उम्मीद से हैं किसान

संजय सिंह ने बताया कि घोषणा होने के बाद कुछ आस जगी थी कि अब हमलोगों को नगदी फसल का उचित दाम मिलेगा. लेकिन, इतने वर्ष बीतने के बाद भी मिल चालू नहीं हुआ, जिससे किसानों के मंसूबे पर पानी फेर दिया. प्रीतम मंडल ने कहा कि बीच बीच में किसानों को कई बार प्रशिक्षण भी दिया गया, लेकिन चीनी मिल नहीं होने के कारण यह प्रशिक्षण भी नाकाम साबित होता रहा. क्षेत्र के किसान उमाशंकर मेहता,यसवंत कुमार, मिथिलेश कुमार मेहता, प्रभाष कुमार मेहता, सिकंदर सिंह, सीताराम मंडल, प्रियरंजन मंडल,पृथ्वीचंद्र मंडल,अर्जुन पंडित, राजकिशोर पंडित, विश्वनाथ पंडित, शंकर दास, राजेन्द्र दास, बिरेंदर दास, भागवत मेहता, जयकांत मेहता, उमेश मेहता, प्रेमजीत कुशवाहा आदि ने बताया कि अब भी मिल खुल जाने से गन्ने की खेती बृहद पैमाने पर की जा सकती है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें