27.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 01:21 pm
27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

HomeBiharSiwan38 गांवों में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए आज नाइट ब्लड सर्वे

38 गांवों में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए आज नाइट ब्लड सर्वे

संवाददाता, सीवान.जिले के सभी प्रखंडों में चयनित स्थलों पर रक्त संग्रह कैंप 27 नवंबर की रात्रि के 8.30 से रात्रि के 12 बजे तक किया जाना है. इस अभियान से संबंधित स्वास्थ्य संस्थान के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक निगरानी करेंगे. साथ ही मुखिया, आशा, आंगनबाड़ी, जिविका, पंचायत प्रतिनिधियों सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर कर उक्त संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी देंगे.. 20 साल से उपर के व्यक्तियों का ही रक्त संग्रह करना हैं. सिविल सर्जन डॉ. श्रीनिवास प्रसाद ने बताया कि जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, रेफरल अस्पताल एवं शहरी क्षेत्र के लक्ष्मीपुर और महादेवा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को राष्ट्रीय फाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत रात्रि रक्त पट्ट संग्रह (नाइट ब्लड सर्वे) के द्वारा माइक्रो फाइलेरिया की दर जानने के लिए रात्रि रक्त पट्ट संग्रह कैंप का आयोजन प्रखंड स्तर पर आज से सेंटिनल साइट और रैंडम साइट पर किया जाना है चयनित सभी स्थलों पर रैंडम तथा सेंटीनल साइट से 300- 300 किया जाएगा रक्त संग्रह जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. ओम प्रकाश लाल ने बताया कि आंदर प्रखंड के बड़वा और भवराजपुर, बड़हरिया के नुरा हाता और बाबुहाता,बसंतपुर के बड़वां खुर्द और कन्हौली, भगवानपुर हाट के कोड़र और सोंधानी, दरौली के दरौली मठिया और कन्हौली,दारौंदा के बगौरा और रामगढ़, गोरेयाकोठी के काला डुमरा और सतवार, गुठनी के गुठनी और बिहारी खुर्द, हसनपुरा के मेरही और पिपरा, हुसैनगंज के हबीब नगर और बदरम,लकड़ी नबीगंज के माधवपुर और किशुनपुरा, महाराजगंज के हहवा और नौतन, मैरवा के सकरा और बरका मांझा, नौतन के नौतन और मिशिर चक,पचरुखी के अतरसुआ और गोपालपुर, रघुनाथ पुर के निखती कला और नरहन, सिसवन के नगई और सौरत,सीवान ग्रामीण के जियाय और पुरैना,सीवान शहरी क्षेत्र के वार्ड संख्या 32 गलापट्टी और 15 पोखरा के आलावा जीरादेई के छोटका मांझा और जामापुर में रात्रि के 8 बजे से 12 बजे तक स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा रक्त संग्रह किया जाएगा. सभी स्थलों पर रैंडम तथा सेंटीनल साइट से 300- 300 स्लाइड यानी रक्त संग्रह किया जाना है.उसके बाद जांच किया जाएगा. तभी जाकर फाइलेरिया रोगी की पहचान हो सकती है. इसके लिए अलग अलग टीम का गठन किया गया है.जिसमें लैब टेक्नीशियन और एएनएम के लावा आशा फेसिलेटर और आशा कार्यकर्ता को शामिल किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Also Read:

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

अन्य खबरें

ऐप पर पढें