दरौंदा : प्रखंड की पंचायतों में बने आइसोलेशन केंद्र में रखे गये. लोगों की संख्या घटकर सात रह गयी है. बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि प्रखंड के तीन पंचायत स्थित आइसोलेशन केंद्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बोधा छपरा में तीन, उच्च विद्यालय, धनौती में दो और मध्य विद्यालय, बालबंगरा में दो परदेशी रह अभी रहे हैं. वहीं अब तक 10 पंचायत के आइसोलेशन केंद्र में रहनेवाले 67 लोगों में से 60 लोग 14 दिन नियमित रहने के बाद घर भेज दिये गये हैं.
समयसीमा पश्चात आइसोलेशन सेंटर से लोगों को भेजा गया घर
सिसवन : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दूसरे राज्यों व शहरों से आये लोगों को प्रखंड के बघौना, सिसवन, चैनपुर के अलावे अन्य पंचायतों में बनाये गये आइसोलेशन सेंटर में रखा गया था. मंगलवार की संध्या 14 दिन की समय सीमा पूरी होने पर लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा आइसोलेशन से डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया. आपको बता दें कि किसी अन्य प्रदेशों में काम करने वाले प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में जितने लोग गांव आये थे, उन्हे 14 दिन के लिए प्रखंड की अलग- अलग जगहों पर आइसोलेशन सेंटर में रखा गया था. 15 वें दिन मेडिकल टीम द्वारा जांच की गयी, जिसमें सभी स्वस्थ पाये गये.