सीवान. हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सिसवन-सीवान मुख्य मार्ग स्थित रफीपुर मोड़ के पास हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने बीते 23 सितंबर को दिनदहाड़े एसबीआइ के सीएसपी संचालक से चार लाख रुपये की लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. मामले में सीएसपी संचालक एमएच नगर थाने के तेलकथू निवासी मणिभूषण कुमार ने हुसैनगंज थाने में तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी में कहा था कि वह अपने मित्र राजेश यादव के साथ गोपालपुर शाखा से चार लाख रुपये निकासी कर अपने तेलकथू स्थित एसबीआइ के सीएसपी लौट रहा था. बाइक उसका मित्र चला रहा था. वह रुपये से भरा बैग लेकर पीछे बैठा था. इसी दौरान रफीपुर मोड़ से पहले कब्रिस्तान के पास एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर रुकने पर मजबूर कर दिया. जैसे ही बाइक रुकी, बदमाशों ने दो हथियार दिखाकर रुपये से भरा बैग लूट लिया था. इस घटना के दो महीने बीत जाने के बाद भी अब तक पुलिस न तो अपराधियों की पहचान कर सकी है और न ही गिरफ्तारी. पुलिस अंधेरे में लाठी पीट रही है. हालांकि पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जायेगा. मामले में थानाध्यक्ष विजय यादव ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है