डुमरा. जदयू प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक झा, हिमराज राम, धीरज कुशवाहा, तहसीम नदीम व मनीष यादव ने शनिवार को एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी देवेश चंद्र ठाकुर के आवास पर प्रेसवार्ता में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासनकाल में सीतामढ़ी के विकास की चर्चा किया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार जिले के पुनौराधाम के विकास के लिए कृत संकल्पित है व इसे अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर स्थापित करने की कोशिश कर रहे है. धर्मस्थली पुनौराधाम के विकास के लिए नीतीश कुमार की सरकार ने करीब 72 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत की है. इस राशि से पुनौराधाम में विभिन्न विकासात्मक कार्य कराया जाना है. कहा कि आरजेडी ने अपने 15 सालो के कुशासन के दौरान महिलाओं, समाज के कमजोर वर्गों के हकों को छीनने का काम किया. पार्टी प्रवक्ताओं ने कहा कि आरजेडी ने कभी भी महिलाओ को उचित सम्मान नहीं दिया, जबकि नीतीश कुमार की सरकार ने पुलिसबल में महिलाओ को 35 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था किया है. इस मौके पर जदयू के मुख्य प्रवक्ता प्रो अमर सिंह समेत अन्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है