16.1 C
Ranchi
Monday, March 10, 2025 | 06:13 am
16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

कैमूर में हुए उपद्रव के बाद धारा 144 अब भी लागू, 50 नामज़द समेत 500 लोगों पर FIR, इंटरनेट सेवा भी बंद

Advertisement

कैमूर में मुहर्रम जुलूस के दौरान हुई हिंसा के बाद पूरी तरह से इंटरनेट सेवा ठप कर दी गई थी. साथ ही धारा 144 भी लगायी गई थी. वहीं अब स्थिति सामान्य होती दिख रही है. ऐसे में अगर स्थिति ऐसी ही बनी रही तो संभावना है गुरुवार से इंटरनेट सेवा शुरू हो सकती है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

कैमूर के भभुआ में मुहर्रम जुलूस के दौरान हुए उपद्रव के बाद डीएम-एसपी समेत पुलिस-प्रशासन द्वारा की गयी कार्रवाई के फलस्वरूप भभुआ शहर में स्थित काफी सामान्य हो गई है. मंगलवार को पूरे शहर में शांति व्यवस्था बनी रही. सोमवार की तुलना मंगलवार को ज्यादा दुकानें खुली व शहर में चहलकदमी रही. हालांकि, एहतियात के तौर पर भभुआ शहर में धारा 144 लगी है. वहीं, इंटरनेट सेवा भी बंद है. चौक-चौराहों पर पुलिस बल के साथ साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती जारी रही. इसके अलावा वरीय अधिकारी व पुलिसबल शहर में चारों तरफ गश्त लगाते रहे. वही इस मामले में 50 नामजद एवं 500 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है. नामजद 50 लोगों में 40 उपद्रवियों के अलावे 10 उपद्रवियों को उकसाने वालों पर भी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है.

गुरुवार से हट सकती है धारा 144

डीएम सावन कुमार ने बताया कि इसी तरह से शांति व्यवस्था बनी रही, तो गुरुवार से दिन में धारा 144 हटा दी जायेगी. वहीं, रात में शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक अगले आदेश तक धारा 144 जारी रहेगी. इसके अलावा पुलिस व मजिस्ट्रेट की तैनाती अभी आगे भी जारी रहेगी. रोड पर पुलिस की गश्त के साथ साथ उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान भी जारी रहेगा. सभी चीजों की लगातार समीक्षा की जा रही है.

इंटरनेट सेवा बहाली पर हो रही समीक्षा

इधर, एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि इसी तरह शाति व्यवस्था बनी रही व 24 घटें में किसी तरह की कोई घटना नहीं होने पर स्थिति की समीक्षा के बाद इंटरनेट सेवा बहाल की जायेगी. उन्होंने कहा कि मंगलवाल को पूरी तरह से शहर में शांति व्यवस्था बनी रही. यही स्थिति बनी रही तो बुधवार के शाम तक इंटरनेट सेवा बहाल की जा सकती है. धारा 144 हटाने व इंटरनेट सेवा बहाली को लेकर हमलोग लगातार समीक्षा कर रहे हैं.

बाॅन्ड की राशि वसूलने का निर्देश

एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि जिन लोगों पर 107 की कार्रवाई के तहत बाॅन्ड भरवाया गया है और वे लोग इसके बाद उपद्रव में शामिल पाये गये है, उनसे बाॅन्ड की राशि वसूलने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही फरार उपद्रवियों का फोटो भी चौक चौराहों पर चिपकाया जायेगा. इसके अलावा उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभी लगातार जारी रहेगी. साथ ही रात में अनावश्यक घूमने वालों को भी हिरासत में लिया गया है. अभी पुलिस की तैनाती व गश्त लगातार जारी रहेगा.

बंद रहीं शहर की कई दुकानें

मंगलवार को एकता चौक से पटेल चौक, बिजली कालोनी, कैमूर स्तंभ तक अधिकतर दुकानें खुली रहीं व सोमवार की तुलना में सड़कों पर वाहनों का परिचालन मंगलवार को ज्यादा रहा. वहीं, उपद्रव वाला इलाका एकता चौक से पूरब मुहल्ला तक दुकानें बंद रहीं व सड़कों पर वाहनों का परिचालन कम रहा. मंगलवार को दिन में शांति व्यवस्था बनी रहने से शहरवासी राहत की सांस ली है.

Also Read: बिहार: दरभंगा हिंसा पर केंद्रीय गृह मंत्रालय गंभीर, बिहार सरकार से मांगी रिपोर्ट, मुख्य सचिव को लिखा पत्र

इंटरनेट बंद रहने से नेट चेटिंग के लिए बक्सर व यूपी जा रहे युवा

पिछले तीन दिनों से कैमूर में पूरी तरह इंटरनेट सेवा के ठप हो जाने से अब जिले के सीमावर्ती क्षेत्र के युवा पास के जिला बक्सर व यूपी के दिलदारनगर के खजूरी नदी घाट पर नेट की जरूरतों को पूरा कर रहे है. नेट की जरूरतों को पूरा करने के लिए मुख्यालय से दर्जनों युवा चार से पांच किलोमीटर की दूरी तय कर एंड्रायड मोबाइल के साथ बक्सर जिले के तिवाय के बधार व दिलदारनगर के खजूरी घाट पर नेट चेटिंग करने का काम कर रहे है. इसमें से कुछ युवा मनोरंजन के लिए तो कई ऐसे युवा भी मिले, जो अपनी आगामी परीक्षा की तैयारी को लेकर सड़क से दूर पेड़ की छांव में बैठ कई घंटों तक कोर्स पूरा करने में लीन है.

कर्मनाशा नदी पार कर इंटरनेट उपयोग करने जा रहे युवा

जिले के कई सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं को बक्सर व यूपी के दिलदारनगर पास में होने का काफी लाभ मिल रहा. युवाओं का जत्था अहले सुबह कैमूर व बक्सर जिले को विभाजित करने वाली कर्मनाशा नदी के उस पार तिवाय गांव के बधार कारीराम नदी घाट पार कर यूपी के खजूरी पहुंच रहे. युवाओं ने प्रशासन से कैमूर में इंटरनेट की सुविधा जल्द से जल्द बहाल करने की मांग की है. इससे उनको प्रतिदिन की कठिनाइयों से निजात मिल सके.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
Home होम Videos वीडियो
News Snaps NewsSnap
News Reels News Reels Your City आप का शहर