





विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला गुरुवार से शुरू हो गया. सावन के पहले ही दिन कांवरियों का सैलाब उमड़ पड़ा. गंगा घाट से लेकर कांवरिया पथ केसरिया वस्त्र धारियों से पट गया. शहर में जाम से कांवरियों को परेशानी भी हुई, पर कांवरियों में गजब का उत्साह दिखा. बोल बम की गूंज से माहौल शिवमय हो गया है.
ऑडियो सुनें
Copyright © 2024 Prabhat Khabar (NPHL)