15.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 09:21 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

1957 का आम चुनाव सामान्य वर्ग के लिए था आखिरी मौका

Advertisement

सासाराम लोकसभा क्षेत्र दूसरे आम चुनाव में 1957 में अस्तित्व में आया. यह सामान्य वर्ग के लिए चुनाव लड़ने का आखिरी मौका था. तीसरे आम चुनाव 1962 में सासाराम लोकसभा क्षेत्र को सुरक्षित कर दिया गया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

पुनीत कुमार पांडेय, सासाराम ग्रामीण. सासाराम लोकसभा क्षेत्र दूसरे आम चुनाव में 1957 में अस्तित्व में आया. यह सामान्य वर्ग के लिए चुनाव लड़ने का आखिरी मौका था. तीसरे आम चुनाव 1962 में सासाराम लोकसभा क्षेत्र को सुरक्षित कर दिया गया. इसके बाद से अब तक यह सीट आरक्षित ही चल रही है. जब 2008 में परिसीमन हुआ, तब भी इस सीट को सुरक्षित रहने दिया गया. इसके कारण सामान्य वर्ग को कभी दोबारा चुनाव लड़ने का अवसर नहीं मिला. 1957 से पूर्व देश के पहले आम चुनाव 1952 में शाहाबाद दक्षिणी-पश्चिमी क्षेत्र में सासाराम शामिल था. उस समय बिहार में कुल 44 सीटें थीं. इन 44 सीटों में आठवें नंबर का शाहाबाद दक्षिणी लोकसभा क्षेत्र था. 1957 में सासाराम लोकसभा क्षेत्र बना और बिहार में 45 सीटें हो गयी थीं. इसके बाद 1962 में तीसरे लोकसभा चुनाव से पहले परिसीमन हुआ और सासाराम लोकसभा क्षेत्र को सुरक्षित घोषित कर दिया गया. इसके बाद से अब तक यह क्षेत्र सुरक्षित है.

1957 के चुनाव में सामान्य वर्ग के रामसुभग सिंह ने अपनी किस्मत सासाराम लोकसभा क्षेत्र से आजमायी थी. यह सामान्य वर्ग के लिए पहला और आखिरी चुनाव था. राम सुभग सिंह इस चुनाव में जगजीवन राम से हार गये थे. इसके बाद इस सीट पर सामान्य वर्ग के लिए रास्ता बंद होगा. इस चुनाव के बाद 1962 में बिक्रमगंज लोकसभा क्षेत्र के अस्तित्व में आने पर राम सुभग सिंह पहले सांसद चुने गये थे. इसके बाद 1984 तक इस क्षेत्र पर बाबू जगजीवन राम का एकाधिकार रहा. उनकी मृत्यु के बाद ही कोई चुनाव जीता. आलम यह कि 18वीं लोकसभा के चुनाव से पूर्व के 16 बार के चुनावों में आठ बार जगजीवन राम, तीन-तीन बार मुनीलाल राम, चार बार छेदी पासवान और दो बार मीरा कुमार सासाराम संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं.

अब तक चुनावी मैदान उतरे प्रत्याशियों पर एक नजर

1952 : राम सुभग सिंह, जगजीवन राम, राधा मोहन सिंह, छठू दुसाद, शिवपूजन सिंह, दुर्गा प्रसाद पांडेय, जगदीश नारायण राय, पीआर ठाकुर, राजवंश सहाय, बुधन राय वर्मा, बद्री नारायण शर्मा1957 : राम सुभग सिंह, शिवपूजन सिंह, जगदेव प्रसाद, छठू दुसाद, जगजीवन राम1962 : जगजीवन राम, रामेश्वर अग्निभोज, राम प्रकाश लाल, सहदेव राम, रामव्यास प्रसाद1967 : जगजीवन राम, एस राम, आरवी प्रसाद, एस चमार, आर चमार, आरपी दास, आरपी लाल1971 : जगजीवन राम, महावीर पासवान, राम प्रसाद दास, दुलारचंद राम, कपिल राम, रामकेशी प्रसाद, लक्ष्मी राम, श्याम कुमारी1977 : जगजीवन राम, मुंगेरीलाल, राम प्रसाद दास1980 : जगजीवन राम, महावीर पासवान, महावीर पासवान, शिवनंदन प्रसाद, दयाशंकर राम, राम प्रसाद दास, लक्ष्मण राम, आरवी पासवान, अतिराजो देवी1984 : जगजीवन राम, महावीर पासवान, फरसानी राम, रंजनीकांत राम, घसीटाराम राम चौधरी, महंगू राम, जगदीश नारायण राय, अंकल राम1989 : छेदी पासवान, मीरा कुमार, परशुराम लाल, कलेश्वर राम, रामबचन राम, अरुण कुमार राम, घसीटा राम

1991 : छेदी पासवान, मीरा कुमार, सुरेंद्र राम, प्रभु लाल पासवान, श्रीधर राम, महावीर पासवान, शशि कुमार, देवी दयाल राम, गोविंद राम, रामाश्री राम, लक्ष्मण राम, मुरलीधर राम, सूचिता राम, नथूनी चमार, बंगाली राम, सूर्यनाथ राम, राज किशोर चौधरी, अरुण कुमार राम, राम नरेश राम1996 : मुनीलाल राम, छेदी पासवान, विश्राम राम, ईश्वर दयाल राम, रविशंकर राम, कन्हैया राम, स्नेही राम1998 : मुनीलाल राम, रामकेशी प्रसाद, छेदी पासवान, रामाशंकर पासवान, रविशंकर राम, सत्येंद्र राम, बंशीधर पासवान1999 : मुनीलाल राम, रामकेशी भारती, चंद्रिका दास, छेदी पासवान, रविशंकर राम, अमितेश कुमार चौधरी, अयोध्या राम, टेंगर पासवान2004 : मीरा कुमार, मुनीलाल राम, मदन राम, दुखी राम, अशोक कुमार, सुदर्शन राम, शिवकुमार मुसहर, वशिष्ठ पासवान, राम भजन राम,टेंगर पासवान, फेकू राम2009 : मीरा कुमार, मुनीलाल राम, ललन पासवान व भोला प्रसाद.

2014 : मीरा कुमार, छेदी पासवान, बालेश्वर भारती, गीता आर्या, केपी रामय्या, नंदलाल राम, रामनारायण राव, रविकांत चौधरी, सरोज राम, सुरेंद्र राम, तेतरा देवी,2019 : मीरा कुमार, छेदी पासवान, अशोक बैठा, अशोक कुमार पासवान, धर्मराज पासवान, मनोज कुमार , निर्मला देवी, रघुनी राज शास्त्री, रजनीकांत चौधरी, राम एकबाल राम, सत्यनारायण राम, सत्यनारायण पासवान, विद्या ज्योति.

2024 में इन्होंने किया नामांकन : नंदलाल राम, शशिभूषण प्रसाद, जनार्दन पासवान, मनोज कुमार, अमित कुमार, उजारन मुसहर, अमित पासवान, संतोष कुमार, पूनम देवी, बनारसी दास, शिवेश राम, संतोष कुमार खरवार, शिवशंकर राम व राजेंद्र पासवान.

- Advertisement -

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें