सोनपुर. विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला समाप्ति के पूर्व के अंतिम रविवार को अपने पूरे शबाब पर दिखा और दिनभर मेले में दर्शनार्थियों की अप्रत्याशित भीड़ दिखी और मेले का चप्पा-चप्पा दर्शनार्थियों की भीड़ से पटा नजर आया. दिनभर प्रदेश भर से पहुंचे लोगों ने मेले का भरपूर आनंद उठाया. अंतिम रविवार को मेले में सबसे ज्यादा भीड़ दिखी. मेले में जिधर देखो उधर भीड़ ही नजर आ रही थी और हर किसी को आगे बढ़ने के लिए संघर्ष करना पड़ा. हर उम्र के लोगों ने मेले का भरपूर आनंद उठाया. किसी ने लजीज व्यंजनों का स्वाद चखा तो किसी ने अपने घरेलू उपयोग के सामान की खरीदारी में वक्त बिताया, तो किसी ने सरकारी विभागों की प्रदर्शनियों में अपना वक्त गुजारकर ज्ञानवर्धन किया.
झूलों का आनंद उठाते दिखे बच्चे व युवा
बच्चे व युवाओं ने विभिन्न वैरायटी के झूलों का भरपूर आनंद उठाया और रोमांचित दिखे. पूरे दिन मेला घूमने आने वाले लोगों का उत्साह अपने चरम पर दिखा. वैष्णो देवी की गुफा व केदारनाथ मंदिर का भी हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन किया. मौत के कुआं में भी लोगों ने खूब मस्ती की. मेले में अवस्थित अधिकांश दुकानों पर खरीदारों की भी खूब भीड़ रही जिससे दुकानदारों को अच्छी आमदनी हुई और उनलोगों के चेहरे खिले नजर आये. दर्शनार्थियों ने मेले में फोटो खींचकर या सेल्फी लेकर फिर उसे विभिन्न सोशल साइटों पर पोस्ट किया और मेला घूमने की गवाही दी तो बुजुर्गों ने मुख्य पंडाल में चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपना वक्त बिताया.
छुट्टी होने के चलते लोगों ने सपरिवार उठाया आनंद
मेले की समाप्ति के पूर्व के अंतिम रविवार को मेला पूरी तरह से जवान होता दिखा. 11 बजे के बाद से हर तरफ से लोग मेले में प्रवेश करते नजर आये. दीघा पहलेजा पुल, छपरा हाजीपुर, रेवा सोनपुर व पुराने गंडक पुल के रास्ते से लोगों को मेले में प्रवेश करते देखा गया. कोई रिजर्व वाहनों से तो कोई भाड़े के वाहनों के सहारे मेले में पहुंचते देखा गया. ट्रेनों में भी दर्शनार्थियों की भीड़ दिखी. रविवार को छुट्टी होने के चलते हर कदम मेले की ओर जाते दिखा. बच्चों को अभिभावकों की गोद व हाथों का सहारा मिला तो बुजुर्ग लोग भी पोता पोती के सहारे मेला घूमने का साक्षी बने. लोगों को सपरिवार मेले का आनंद उठाते देखे गया तो हर रिश्त में जीवंतता लौटती दिखी. नौकरी-पेशा लोगों ने भी अपने परिजनों के साथ मेले में क्वालिटी टाइम बिताया. देर रात तक मेले के चप्पे-चप्पे पर लोगों की भीड़ दिखी और चकाचौंध रोशनी में पूरा मेला नहलाया नजर आया. युवाओं ने देर रात तक थियेटर का भरपूर आनंद उठाया.
सरकारी विभागों के स्टालों पर लोगों ने बिताया वक्त
मेले में ऐसे तो खूब भीड़ रही और लोगों ने खूब मस्ती की तो वहीं मेले में लगी विभिन्न विभागों की सजी प्रदर्शनियों के स्टॉल पर लोगों ने अपना खूब ज्ञान बढ़ाया. आपदा विभाग, कला संस्कृति विभाग, शिक्षा विभाग, सहकारिता विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, श्रम संसाधन विभाग व सूचना व जनसंपर्क विभाग समेत कई विभागों की प्रदर्शनी स्टॉल पर दिनभर लोगों का जमावड़ा दिखा और लोग अपना ज्ञान बढ़ाते देखे गये. इन स्टॉल पर लोगों ने विभिन्न विभागों में चल रही सरकारी योजनाओं की जानकारी ली और अपना ज्ञानवर्धन किया. प्रदर्शनी घूमने वाले लोगों ने स्टॉल पर लगी जानकारियों को अपने कैमरे में कैद किया. ग्राम श्री मंडप और आर्ट एंड क्राफ्ट विलेज में सबसे ज्यादे भीड़ रही. रेल ग्राम में लगी प्रदर्शनी में खूब भीड़ दिखी जहां लोग रेलवे में अबतक हुए क्रमवार विकास की जानकारी लेते देखे गये. यहां अपेक्षाकृत घूमने वाले लोगों की ज्यादे भीड़ दिखी. लोग वंदे भारत की डेमो ट्रेन को निहारते नजर आये.महिलाओं व युवतियों ने खूब की खरीदारी
मेले में बच्चों ने खूब मस्ती की तो युवतियों व महिलाओं ने अपना वक्त खरीदारी में बिताया. मेले में सजी दुकानों पर महिलाओं ने खूब खरीदारी की. किसी ने शृंगार का सामान खरीदा तो किसी को मीना बाजारों में सजी अपनी दुकानों में अपने उपयोग के सामान की खरीदारी की. चूड़ी, लहठी के अलावा घरों को सजाने वाले सामान की खरीदारी में महिलाओं को मशगूल देखा गया. महिलाओं को स्वेटर, कार्डिगन और कंबल की खरीदारी में व्यस्त देखा गया. बच्चों को भी उनकी पसंद के खिलौने खरीदवाये गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है