एकमा. सीएम नीतीश कुमार की आगामी आठ जनवरी को सारण जिले में प्रस्तावित प्रगति यात्रा के मद्देनजर सारण जिला प्रशासन द्वारा पूरी मुस्तैदी से तैयारियां तेज कर दिया गया है. शनिवार को जिलाधिकारी अमन समीर व पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने एकमा पहुंच कर सीएम की प्रगति यात्रा के लिए संभावित कार्यक्रम स्थल व आसपास के इलाकों का निरीक्षण किया.
इस दौरान अधिकारियों के द्वारा आमडाढ़ी पंचायत में नेशनल हाइवे 531 के किनारे स्थित लक्ष्मी ब्रह्म बाबा स्थान परिसर स्थित एक खुले मैदान का निरीक्षण किया गया. इस दौरान एडीएम, एसडीओ सदर, डीसीएलआर, एसडीपीओ एकमा, एकमा बीडीओ डॉ अरुण कुमार, सीओ राहुल शंकर, पुलिस निरीक्षक सह एकमा थानाध्यक्ष उदय कुमार आदि अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.कार्यक्रम स्थल को आकर्षक व सुव्यवस्थित बनाने पर दिया जा रहा जोर : निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और जनता के बैठने की व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा की. संबंधित विभागों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि सभी तैयारियां तय समय से पहले पूरी हो जाएं. कार्यक्रम स्थल को आकर्षक व सुव्यवस्थित बनाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है. सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता किए जा रहे हैं. प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री की यात्रा के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था करने की योजना बनायी है. पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती, मेटल डिटेक्टर, सीसीटीवी कैमरों की निगरानी व्यवस्था की जा रही है. यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किए जा रहे हैं, ताकि किसी को असुविधा न हो. हालांकि एकमा में निरीक्षण व स्थल का अवलोकन करने पहुंचे जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा बताया गया कि अभी यह तय नहीं हो सका है कि एकमा में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम व जन सभा आदि आयोजित होगी अथवा नहीं. बहरहाल, कार्यक्रम की संभावना को देखते हुए प्रशासन के द्वारा पहले से हर तरह की संभावित तैयारी की जा रही हैं.
विकास परियोजनाओं का सीएम करेंगे अवलोकन
सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इस प्रगति यात्रा का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में चल रही विकास परियोजनाओं का अवलोकन व समीक्षा करना है. इस दौरान मुख्यमंत्री आम जनता व स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ संवाद कर उनकी समस्याओं व सुझावों को भी सुन सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है