रसूलपुर (एकमा). स्थानीय थाना क्षेत्र के असहनी गांव में बुधवार की रात बारात में चल रहे आर्केस्ट्रा में मनपसंद फरमाइश पूरी न होने पर कुछ मनबढ़ों ने मारपीट कर ली. स्टेज पर चढ़कर नर्तकियों से अभद्रता भी किये. बुधवार की रात महाराजगंज से असहनी निवासी मनोज ओझा के यहां बारात आयी थी. बारात में मनोरंजन के लिए आर्केस्ट्रा का इंतजाम था. द्वारपूजा, जयमाला की रश्म के बाद बराती खाना खाकर जनवासे में आर्केस्ट्रा का आनंद ले रहे थे.
गांव व पड़ोसी गांव के लोग भी आर्केष्ट्रा का लुत्फ लेने आये थे. आरोप है कि कुछ मनबढ़ु लोग मनपसंद गीत की फरमाइश करते हुए स्टेज पर जाकर नर्तकियों से छेड़छाड़ करने लगे. विरोध करने पर वे मारपीट पर उतारू हो गये. विरोध करने पर लाठी डंडे से मारपीट शुरू हो गयी. बाराती पक्ष से भी दर्जनों लोग घायल हो गए, इतना हीं नहीं उपद्रवियों ने कई कुर्सियां तोड़ डाली और बारात को लूटने का भी प्रयास किया गया. कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. तभी किसी उपद्रवी ने पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें दो लोग घायल हो गये. घायलों में छुट्टी में घर आये असहनी गांव निवासी व झारखंड पुलिस का जवान रंजीत रंजन ओझा उर्फ लाट ओझा व महाराजगंज थानान्तर्गत बलिया पोखरा गांव निवासी राजेश कुमार पांडेय जो अपनी रिश्तेदारी में आए थे घायल हो गये. दोनों घायलों का ईलाज एकमा में चलने के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया.घायलों का चल रहा है इलाज
जहां रूबन अस्पताल में दोनों घायलों की स्थिति चिंताजनक बनी है. समाचार प्रेषण तक किसी भी पक्ष से प्राथमिकी दर्ज होने की सूचना नहीं है. घटना के बाद गांव में दोनों पक्षों के बीच तनाव व्याप्त है. इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. इलाजरत का बयान लिया गया है परंतु दोनों पक्ष से अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है