New festival of Prabhat Khabar and Reliance Trends: रोसड़ा : प्रभात खबर और रिलायंस ट्रेंड्स के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल बटहा के सभागार में नव उत्सव का हर्षोल्लासपूर्वक आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि डॉ गौरी शंकर प्रसाद सिंह, विशिष्ट अतिथि नप के सभापति मीरा सिंह, सेवानिवृत पुलिस पदाधिकारी राम प्रकाश सिंह, स्कूल के अध्यक्ष विनोद कुमार, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष कृष्ण कुमार लखोटिया, नीरज सिंह, ट्रेंड्स के मैनेजर कृष्ण मुकुंद चौधरी, प्रधानाचार्य रामचंद्र मंडल, श्याम बाबू सिंह मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया. इस मौके पर गीत, संगीत, नृत्य, वाद विवाद, क्विज आदि कई तरह के रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये गये. छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कलाओं में जमकर धमाल मचाया. हर इवेंट के बाद सभागार देर तक तालियों से गूंजता रहा. करीब ढाई घंटे तक चले इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षक एवं अतिथियों ने जमकर लुत्फ उठाया. मीडिया प्रभारी विजयव्रत कंठ ने काव्यात्मक लहजे में मंच संचालन कर समां बांधा. ………………….
New festival of Prabhat Khabar and Reliance Trends:
बंगाली नृत्य में बहन सौम्या, अपराजिता, सिमरन, नव्या, श्रेया और कोमल ने धमाल मचाया. जबकि डांडिया नृत्य में बहन स्नेह प्रभा, साक्षी भारती, आस्था आदि ने जलवा बिखेरा मिथिलांचल के सुप्रसिद्ध गीत, नृत्य, झिझिया में बहन ऋषिका कुमारी, आयुषी वर्मा, अदिति, नंदिता, साक्षी प्रिया, अर्पिता सिंह, अनुष्का भारती, राजनंदनी कुमारी, अक्षरा भार्गव और अनुराधा कुमारी ने मनमोहक प्रस्तुति दी.…………………………कार्यक्रम में मौजूद रहे ये गणमान्यडॉ गौरीशंकर प्र सिंह,सेवानिवृत्त प्रोफेसरबिनोद कुमार,अध्यक्ष, सुंदरीदेवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल बटहा.
मीरा सिंह,सभापति ,नगर परिषद, रोसड़ा.अशोक कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष, सुंदरी देवी सरस्वती विद्यामंदिर सैनिक स्कूल बटहा.
रामचंद्र मंडल प्रधानाचार्य सुंदरी देवी सरस्वती विद्यामंदिर सैनिक स्कूल बटहा.श्याम बाबू सिंह, पूर्व मुख्य पार्षद,नप रोसड़ा.
के के लाखोटिया, अध्यक्ष चैम्बर आफ कामर्स,रोसड़ा.प्रवीण कुमार,अध्यक्ष मुखिया संघ,रोसड़ा.कृष्ण मुकुंद चौधरी,स्टोर मैनेजर रिलायंस ट्रेंड्स.रामप्रकाश सिंह,सेवानिवृत्त पुलिस पदाधिकारी,रोसड़ा.नीरज सिंह,जिलाध्यक्ष,केवाईपी ऑनर एसोसिएशन .दिनेश मंडल, पूर्व आचार्य………………..प्रतियोगिता में ये रहे विजेताआशुवाचन
प्रथम खुशी कुमारीद्वितीय स्वाति सुहानीतृतीय ओम कुमारवाद विवादप्रथम आदित्य कुमारद्वितीय खुशी कुमारीतृतीय सोनमक्विजप्रथम ओम कुमारद्वितीय काव्या ज्योतितृतीय अमरजीत कुमारबंगाली नृत्यप्रथम सिमरनद्वितीय श्रेयातृतीय नव्या
डांडिया नृत्यप्रथम स्नेह प्रभाद्वितीय साक्षी भारतीतृतीय आस्थाझिझिया नृत्यप्रथम ऋषिका कुमारीद्वितीय आयुषी वर्मातृतीय अदितिडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है