घटना से आक्रोशित लोगों ने किशनपुर-समस्तीपुर पथ को किया जाम
मामले की तफ्तीश में जुटी स्थानीय थाने की पुलिस
वारिसनगर : अज्ञात अपराधियों ने युवक की हत्या कर लाश को थाना क्षेत्र के कुसैया गांव स्थित लीची बगान में फेंक दिया. उसके गले पर निशान को देखने से प्रतीत हो रहा था कि उसकी बेरहमी से लगा दबा कर मार डाला गया है. शुक्रवार की सुबह शव को देखकर लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण की प्रक्रिया में जुट गयी है. वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने किशनपुर-समस्तीपुर पथ को जाम कर घटों आक्रोश जताया. मृतक की पहचान कुसैया वार्ड 7 निवासी स्व. वासुदेव सहनी के पुत्र मनोज सहनी (45) के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि उसका अपनी पत्नी से दो दिन पूर्व विवाद हुआ था. वह नाराज होकर घर से निकल गया था. इधर, परिजन उसकी खोजबीन कर ही रहे थे. इसी बीच शुक्रवार की सुबह कुसैया मोड़ स्थित लीची बगान में ग्रामीणों ने शव को देखकर शोर मचाया. इसके बाद आसपास के लोग एकत्रित हो गये. शव की पहचान मनोज सहनी के रूप में हुई. शव के मुंह से झाग जैसा प्रतीत हो रहा था. मृतक के गले पर फांसी लगने का निशान भी हैं. जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष निरंजन कुमार पुलिसबल के से साथ मौके पर पहुंचकर और शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया. शव वापस आते ही ग्रामीणों ने किशनपुर-समस्तीपुर पथ को कुसैया मोड़ के पास जाम कर दिया. सूचना पर एसआई आलोक कुमार जाम स्थल पर पहुंच कर संध्या में लोगों को समझाबुझा कर जाम समाप्त कराया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो पायेगा. वैसे पुलिस हर पहलु को ध्यान में रखकर जांच में जुटी है.बोले अधिकारी
वारिसनगर थाना क्षेत्र के कुसैया में युवक की हत्या की जानकारी मिली है. संभवत: उसकी गला दबा कर हत्या की गयी है. पुलिस तफ्तीश में जुटी है.
अशोक मिश्रा, पुलिस अधीक्षक, समस्तीपुर- Advertisement -
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है