14.1 C
Ranchi
Monday, February 24, 2025 | 06:53 am
14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

आयुक्त को कंटेनमेंट जोन दिखाना था तो आठ जगह टांगा बैनर, लगा दिया बांस

Advertisement

दरभंगा : प्रमंडलीय आयुक्त मयंक वरवड़े ने गुरुवार को नगर के कंटेनमेंट जोन के मुआयना करने की इच्छा जतायी, तो निगम प्रशासन की नींद खुल गयी. पूर्व घोषित 21 कंटेनमेंट जोन में से सात में आनन-फानन में बांस-बल्ला लगाया गया. प्रतिबंधित क्षेत्र लिखा बैनर टांग दिया गया. हड़बड़ी में मांग का सिंदुर कनपट्टी में भी लगा. करना था वीटू मॉल को सील पर हड़बड़ी में वी मार्ट में बांस-बल्ला लगाकर प्रतिबंधित क्षेत्र का बैनर टांग दिया गया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

दरभंगा : प्रमंडलीय आयुक्त मयंक वरवड़े ने गुरुवार को नगर के कंटेनमेंट जोन के मुआयना करने की इच्छा जतायी, तो निगम प्रशासन की नींद खुल गयी. पूर्व घोषित 21 कंटेनमेंट जोन में से सात में आनन-फानन में बांस-बल्ला लगाया गया. प्रतिबंधित क्षेत्र लिखा बैनर टांग दिया गया. हड़बड़ी में मांग का सिंदुर कनपट्टी में भी लगा. करना था वीटू मॉल को सील पर हड़बड़ी में वी मार्ट में बांस-बल्ला लगाकर प्रतिबंधित क्षेत्र का बैनर टांग दिया गया. पिछले एक पखवाड़े से क्षेत्र की घेराबंदी, कोरोना जांच, सैनिटाइज आदि का इंतजार करने वाले लोग तो अब भूल भी गये कि वे कंटेनमेंट जोन में रहते हैं. हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में दो जगह, खाजासराय में एक स्थान पर, जिला स्कूल पेट्रॉल पंप के निकट, वी टू मॉल व म्यूजियम गुमटी के निकट एक-एक जगह को सील कर आज बैनर लगाया गया. हालांकि प्रमंडलीय आयुक्त ने लहेरियासराय क्षेत्र में सील क्षेत्र का ही मुआयना किया.

कागज पर ही रह गया प्रोटोकॉल का अनुपालन

गौरतलब है कि डीएम डॉ एसएम ने शहर में 21 जगहों को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील करने का आदेश 28 जुलाई जारी किया था. 12 अगस्त तक चिन्हित 21 स्थानों में से एक भी जगह को निगम न तो सीलबंद किया और न ही सैनिटाइज कराया गया. आदेश पत्र में जिस प्रोटोकॉल का अनुपालन करने को कहा गया था, उसमें से एक भी लागू नहीं किया गया. सभी जगहों को सैनिटाइज कराने का आदेश निगम को डीएम ने दिया था. सीलबंद क्षेत्र को अगले आदेश तक बंद रखना था. सीलबंद इलाके में किसी के आने व जाने की मनाही थी. स्वास्थ्य विभागीय प्रोटोकॉल का अनुपालन कराने की जवाबदेही एसडीओ व एसडीपीओ की थी. वरीय पदाधिकारी के तौर पर अपर समाहर्ता प्रतिनियुक्त किये गये थे.

इन क्षेत्रों को किया गया था कंटेनमेंट जोन घोषित

अभंडा सैदनगर, आजाद चौक कोतवाली, बाकरगंज, बलभद्रपुर, बड़ा बाजार, दोनार, जीएन गंज, गंगासागर, गुदरी बाजार लहेरियासराय, हसनचक, टाउन हॉल, जेपी चौक, कोतवाली चौक, मिर्जापुर, एमएलएसएम कॉलेज, रहमगंज, राज कैम्पस, राजकुमारगंज, पर्यवेक्षण गृह, शुभंकरपुर व सुन्दरपुर बेला.

आयुक्त व डीएम ने कंटेनमेंट जोन के चारों तरफ किया निरीक्षण

दरभंगा. प्रमंडलीय आयुक्त मयंक वरवड़े, जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम द्वारा गुरुवार को इस्माइलगंज एवं पंडासराय में कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी के अनुसार दोनों पदाधिकारियों ने घूम-घूम कर कंटेनमेंट जोन के चारों तरफ निरीक्षण किया. इस दौरान उपस्थित नगर आयुक्त घनश्याम मीणा एवं एसडीओ राकेश कुमार गुप्ता को आवश्यक निर्देश दिए. लोगों को समझाते हुए कहा कि कोरोना से डरने की आवश्यकता नहीं, बल्कि सतर्क एवं सचेत रहने की जरूरत है. जब भी बाहर निकले मास्क का प्रयोग करें. बिना मास्क पहने सार्वजनिक स्थलों पर भ्रमण नहीं करें. बेवजह घर से बाहर नहीं निकलें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का शत-प्रतिशत अनुपालन करें.

दोपहर बाद निरीक्षण को आइजी भी निकले

दोपहर में प्रमंडलीय आयुक्त के निरीक्षण के बाद आइजी अमिताभ कुमार अलग से कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण करने निकले. इस्माइलगंज में बनाये गये कंटेनमेंट जोन को उन्होंने देखा. साथ में एसडीपीओ अनोज कुमार, लहेरियासराय थानाध्यक्ष एचएन सिंह आदि थे. आइजी ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

posted by ashish jha

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें