समस्तीपुर : सोनपुर मंडल की ओर से शुक्रवार को विभिन्न खंडों पर सुबह छह बजे से रात्रि 8 बजे तक 14 घंटे तक विशेष मेगा टिकट जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान वाणिज्य विभाग के अधिकारियों की अलग-अलग टीम तथा टिकट चेकिंग दस्ते एवं आरपीएफ जवान तैनात कर प्लेटफॉर्मों तथा स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों व प्रमुख स्टेशनों से गुजरने वाली ट्रेनों में ऑन बोर्ड गहनता से टिकट जांच अभियान चलाया गया. जिसमें बिना टिकट, बिना उचित प्राधिकार के कुल 4913 मामलों से जुर्माने के रूप में 32 लाख 18 हजार 590 रुपए की राशि प्राप्त हुई. साथ ही एटीवीएम एवं यूटीएस एप के द्वारा टिकट खरीदने के लिए यात्रियों को जागरूक भी किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है