15.2 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 11:18 pm
15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

सहरसा की बेटी सीमा कुमारी ने यूजीसी नेट परीक्षा में मारी बाजी

Advertisement

सहरसा की बेटी सीमा कुमारी ने यूजीसी नेट परीक्षा में मारी बाजी

Audio Book

ऑडियो सुनें

सहरसा. नगर निगम क्षेत्र के शिवपुरी निवासी पिता पुलिस अवर निरीक्षक अमरेंद्र कुमार, माता अनिला कुमारी की बेटी सीमा कुमारी ने मात्र 23 वर्ष की उम्र में यूजीसी नेट जेआरएफ की परीक्षा में सफलता हासिल कर ना केवल अपने परिवार का नाम रौशन किया है. बल्कि पूरे जिले को गौरवान्वित किया है. सीमा ने बिना किसी कोचिंग के सिर्फ सेल्फ स्टडी के बल पर इस परीक्षा में ना केवल असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए पात्रता प्राप्त की. बल्कि पीएचडी के लिए भी क्वालिफाई किया है. सीमा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता सहित पूरे परिवार व कुछ खास दोस्तों के सहयोग को दिया. जिन्होंने हर कदम पर उनका साथ दिया. गुरुवार देर शाम को घोषित हुए नेट परीक्षा परिणाम में सीमा कुमारी की इस कामयाबी से पूरा क्षेत्र गौरवान्वित है व खुशी का माहौल बना हुआ है. सीमा का परिवार शिक्षा से गहरा जुड़ा हुआ है. उनके बड़े भाई फिजियोथैरेपी डॉक्टर हैं. छोटा भाई आगे की तैयारी कर रहा है एवं बड़ी बहन भी प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी में जुटी है. सीमा ने बताया कि उनका लक्ष्य विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के रूप में भारत की शिक्षा व्यवस्था में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना है. …………………………………………………………………………… सुमन शिवा ने यूजीसी नेट परीक्षा में पायी सफलता, परिजनों में खुशी सहरसा . जिले के बनमा ईटहरी प्रखंड के ईटहरी निवासी जय प्रकाश भगत के पुत्र सुमन कुमार शिवा ने यूजीसी नेट परीक्षा के पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की है. इस उपलब्धि के साथ सुमन कुमार तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय टीएमबीयू के सांख्यिकी और कंप्यूटर अनुप्रयोग विभाग के होनहार छात्रों में से एक बन गये हैं. उनकी इस सफलता पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है व बधाईयों का सिलसिला जारी है. सुमन कुमार ने ना केवल यूजीसी नेट परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. बल्कि इससे पहले आईआईटी गेट जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा को भी प्रथम प्रयास में ही पास किया था. उनके शैक्षणिक सफर ने एक और मील का पत्थर तब हासिल किया जब उन्हें आईआईटी खड़गपुर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय शिक्षा नीति एनईपी ओरिएंटेशन एवं सेंसिटाइजेशन कार्यक्रम के लिए नोमिनेटर के रूप में चयनित किया गया. इस महत्वपूर्ण भूमिका में उन्हें देश के किसी भी विश्वविद्यालय के पीएचडी स्कॉलर व प्रोफेसरों को नामांकित करने का विशेष अधिकार प्राप्त है. सुमन ने पटना साइंस कॉलेज से सांख्यिकी में स्नातक के रूप में की व वर्तमान में टीएमबीयू के सांख्यिकी और कंप्यूटर अनुप्रयोग विभाग में एमएससी के अंतिम सेमेस्टर में अध्ययनरत हैं. अपनी पढ़ाई के दौरान उन्होंने लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और इस विश्वविद्यालय के टॉपर भी बने. सुमन कुमार को लगातार मिल रही उपलब्धि पर ना केवल उनके परिवार बल्कि उनके शिक्षक एवं विश्वविद्यालय के साथी भी गर्व महसूस कर रहे हैं. ……………………………………………………………………………….. पिछले पांच महीने से अनुपस्थित शिक्षक से पूछा गया स्पष्टीकरण सहरसा . उच्च माध्यमिक विद्यालय कोपरिया सलखुआ के विद्यालय अध्यापक ओम कुमार के पिछले लगभग पांच महीने से लगातार विद्यालय से अनुपस्थित रहने को लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना संजय कुमार ने स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि प्रभारी प्रधानाध्यापक उच्च माध्यमिक विद्यालय कोपरिया सालखचआ द्वारा कार्यालय को प्रतिवेदन किया गया है कि पिछले तीन जून से अभी तक बिना सूचना के वे विद्यालय से अनुपस्थित हैं. यह कृत घोर अनुशासनहीनता, स्वेच्छाचारिता एवं कर्तव्य के प्रति लापरवाही का द्योतक है. उन्होंने पत्र प्राप्ति के दो दिनों के अंदर अपना स्पष्टीकरण कार्यालय को समर्पित करने का निर्देश दिया है. ऐसा नहीं करने की स्थिति में विभाग एक तरफा कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र होगा.

- Advertisement -

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें