26.1 C
Ranchi
Monday, February 10, 2025 | 08:12 pm
26.1 C
Ranchi
HomeBiharSaharsaबाबा साहेब पर टिप्पणी को लेकर माले ने केंद्रीय गृह मंत्री का...

बाबा साहेब पर टिप्पणी को लेकर माले ने केंद्रीय गृह मंत्री का फूंका पुतला

- Advertisment -

जमकर किया विरोध प्रदर्शन सहरसा . भाकपा माले जिला इकाई ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर पर की गयी टिप्पणी के खिलाफ गुरुवार को आक्रोशपूर्ण विरोध-प्रदर्शन निकालकर गृह मंत्री अमित शाह का शहर के एसपी ऑफिस के निकट कर्पूरी चौक पर पूतला फूंका. हाथों में लाल झंडा लिये माले कार्यकर्त्ताओं ने बिस्कोमान भवन के समीप से आक्रोशपूर्व विरोध मार्च निकालकर कचहरी चौक होते कर्पूरी चौक पहुंचा. इस दौरान भाजपा, आरएसएस व गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आक्रोशपूर्ण विरोध-प्रदर्शन का नेतृत्व माले जिला सचिव ललन यादव ने किया. मौके पर कार्यकर्त्ताओं को संबोधित करते माले जिला सचिव ललन यादव ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह की बाबा साहब पर अपमानजनक टिप्पणी संविधान व अंबेडकर साहब के प्रति भाजपा व आरएसएस की घृणित मानसिकता को उजागर करता है. भाजपा सरकार आरएसएस के इशारे पर संविधान को खत्म कर मनुस्मृति को देश का संविधान बना देने की उनकी बेचैनी साफ तौर पर जाहिर हो रही है. लेकिन देश की जनता संविधान एवं बाबा साहब पर हो रहे हर हमले का जोरदार प्रतिवाद करेगी. उन्होंने कहा कि देश के गृह मंत्री को माफी मांगनी चाहिए एवं इस्तीफा दे देना चाहिए. विरोध प्रदर्शन एवं पुतला दहन में खेग्रामस राष्ट्रीय परिषद सदस्य विक्की राम, इंसाफ मंच जिलाध्यक्ष नईम आलम, आरवाईए राष्ट्रीय पार्षद सह माले नेता कुंदन यादव, कर्पूरी विचार मंच जिला संयोजक सह माले नेता रंधीर कुमार ठाकुर, कमलकिशोर यादव, विक्रम यादव, मंटू यादव, ललन कुमार यादव, राजेश यादव, बिजेंद्र राम, सुरेंद्र राम, भूपेंद्र यादव सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

जमकर किया विरोध प्रदर्शन सहरसा . भाकपा माले जिला इकाई ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर पर की गयी टिप्पणी के खिलाफ गुरुवार को आक्रोशपूर्ण विरोध-प्रदर्शन निकालकर गृह मंत्री अमित शाह का शहर के एसपी ऑफिस के निकट कर्पूरी चौक पर पूतला फूंका. हाथों में लाल झंडा लिये माले कार्यकर्त्ताओं ने बिस्कोमान भवन के समीप से आक्रोशपूर्व विरोध मार्च निकालकर कचहरी चौक होते कर्पूरी चौक पहुंचा. इस दौरान भाजपा, आरएसएस व गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आक्रोशपूर्ण विरोध-प्रदर्शन का नेतृत्व माले जिला सचिव ललन यादव ने किया. मौके पर कार्यकर्त्ताओं को संबोधित करते माले जिला सचिव ललन यादव ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह की बाबा साहब पर अपमानजनक टिप्पणी संविधान व अंबेडकर साहब के प्रति भाजपा व आरएसएस की घृणित मानसिकता को उजागर करता है. भाजपा सरकार आरएसएस के इशारे पर संविधान को खत्म कर मनुस्मृति को देश का संविधान बना देने की उनकी बेचैनी साफ तौर पर जाहिर हो रही है. लेकिन देश की जनता संविधान एवं बाबा साहब पर हो रहे हर हमले का जोरदार प्रतिवाद करेगी. उन्होंने कहा कि देश के गृह मंत्री को माफी मांगनी चाहिए एवं इस्तीफा दे देना चाहिए. विरोध प्रदर्शन एवं पुतला दहन में खेग्रामस राष्ट्रीय परिषद सदस्य विक्की राम, इंसाफ मंच जिलाध्यक्ष नईम आलम, आरवाईए राष्ट्रीय पार्षद सह माले नेता कुंदन यादव, कर्पूरी विचार मंच जिला संयोजक सह माले नेता रंधीर कुमार ठाकुर, कमलकिशोर यादव, विक्रम यादव, मंटू यादव, ललन कुमार यादव, राजेश यादव, बिजेंद्र राम, सुरेंद्र राम, भूपेंद्र यादव सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें