16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

वकील ने अभियुक्त पर लगाया मारपीट का आरोप, मामला दर्ज

Advertisement

वकील ने अभियुक्त पर लगाया मारपीट का आरोप, मामला दर्ज

Audio Book

ऑडियो सुनें

सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के शिवपुरी बायपास रोड स्थित भवानी नगर निवासी व व्यवहार न्यायालय में कार्यरत अधिवक्ता उपेंद्र झा 68 ने कोर्ट परिसर में अभियुक्त द्वारा उनके साथ मारपीट को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. दिए आवेदन में पीड़ित अधिवक्ता ने कहा कि वह वर्ष 1984 से व्यवहार न्यायालय में कार्य कर रहे हैं. सोमवार की दोपहर प्रधान न्यायाधीश सहरसा के न्यायालय में आवेदिका महिषी निवासी तीर्थदत्त झा की पुत्री निधि कुमारी की तरफ से विवाह विच्छेद बाद संख्या- 79/2022 जो अभियुक्त बनगांव वार्ड नंबर 7 निवासी जय नारायण मिश्र के पुत्र सोनू कुमार मिश्र के विरुद्ध उपस्थित होकर न्यायालय में अपना पक्ष रखा. जिससे अभियुक्त सोनू कुमार झा आगबबूला होकर गुस्साते हुए न्यायालय के गेट पर खड़ा हो गया. उसके बाद जैसे ही मैं न्यायालय के बाहर बरामदा की ओर निकला वैसे ही अभियुक्त मेरा कॉलर पकड़ कर बोला कि तुम फौजी के विरोध में खड़ा होने का हिम्मत कैसे की. अभी तुमको ऊपर की मंजिल से गिराकर जान से मार देंगे. यह कहते हुए अभियुक्त ने सामने से अपने एक हाथ से मेरा गला दबा दिया तथा दूसरे हाथ से मेरे चेहरे के बाएं आंख पर मुक्का से कई बार मारा. जिससे उसके हाथ में पहने बलिया से मेरे चेहरे पर गंभीर रूप से चोट लग गया. जिससे काफी खून बहने लगा. उसके बाद छाती, पेट, गर्दन व कान के नीचे मुक्का से मारा व गर्दन दबाते हुए मुझे न्यायालय के प्रथम तल्ला से नीचे गिराने के लिए खींचने लगा. उसी दौरान कई अधिवक्ता वहां पहुंच गये, जिससे मेरी जान बच सकी. वहीं अभियुक्त प्रथम तल से छलांग लगाकर नीचे कूद गया. जिससे व्यवहार न्यायालय का छज्जा भी टूट गया. काफी शोर मचाने पर वाहन मौजूद पुलिस बल व कई अधिवक्ता पहुंचकर उक्त युवक को पकड़ लिया. उसके बाद उस युवक को न्यायालय में उपस्थित पुलिस पदाधिकारी ने अपनी अभिरक्षा में ले लिया और सदर थाना पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं पीड़ित अधिवक्ता ने दिए आवेदन में यह भी आरोप लगाया है कि अभियुक्त द्वारा न्यायालय परिसर में मुझे जान मारने की नियत से मेरे ऊपर यह प्रहार किया गया है. मैं अभियुक्त के विरुद्ध विभिन्न केस में काम करता आ रहा हूं. इसी वजह से अभियुक्त अपने अन्य सहयोगियों की मदद से न्यायालय में यह घटना मेरे साथ किया है. सदर थाना पुलिस ने दिए आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कर रही है. इधर मंगलवार को अधिवक्ताओं ने इस घटना के विरोध में खुद को न्यायिक कार्य से अलग रखने का फैसला किया. ……………………………………………………………………………………… मंदिर से चोरी की छह छोटी बड़ी घंटी के साथ दो युवक गिरफ्तार सहरसा. सदर थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान सोमवार को आरण भेलवा के समीप मंदिर से चोरी की छह छोटी बड़ी घंटी के साथ दो युवक को गिरफ्तार कर लिया. दोनों गिरफ्तार युवक सुपौल रामनगर निवासी चंदन कुमार एवं सूरज कुमार से जब पुलिस ने घंटी को लेकर पूछताछ की तो पूछताछ के क्रम में पता चला कि सभी घंटी चोरी की है. उसके बाद सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार दोनों युवक के खिलाफ अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी. ……………………………………………………………………….. कुर्की जब्ती जैसे मामलों का जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश सहरसा. पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने रविवार की रात सदर थाना पहुंचकर कार्यों की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान उन्होंने सदर थाना में पदस्थापित पदाधिकारियों से उनके कार्यों की समीक्षा करते जल्द से जल्द कार्य निष्पादन का निर्देश दिया. वहीं समीक्षा के क्रम में उन्होंने देखा कि कुर्की जब्ती से संबंधित कई मामलों में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जिस पर बिफरते हुए उन्होंने कुर्की जब्ती जैसे मामलों का जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया. निर्देश के आलोक में सोमवार को सदर थाना की पुलिस कई अभियुक्तों के घर की कुर्की जब्ती कर कार्यों का निष्पादन किया. …………………………………………………………………….. शराब के नशे में गिरफ्तार सलखुआ . थाना क्षेत्र के सितुआहा पंचायत अंतर्गत महादेव मठ गांव में शराब के नशे में हंगामा कर रहे एक पियक्कड़ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति महादेव मठ निवासी शंभु शर्मा बताया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि महादेव मठ गांव में शराब के नशे में एक पियक्कड़ हो हंगामा कर रहा है. जहां मौके पर पहुंचकर पुलिस शराबी को गिरफ्तार कर हिरासत में लेकर ब्रेथ इनलाइजर मशीन से जांच करने पर अल्कोहल पीने की पुष्टि हुई.

- Advertisement -

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें