कोपरिया पुलिस ने शराब भट्ठी को किया ध्वस्त

शराब भट्टी को ध्वस्त कर चुलाई शराब एवं शराब बनाने वाला उपकरण जब्त

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 6:22 PM

दो संचालक गिरफ्तार, अवैध चुलाई शराब व निर्माण सामग्री किया बरामद सलखुआ सलखुआ पुलिस ने मंगलवार की रात थाना क्षेत्र के कोपरिया गांव के पास एक शराब भट्टी को ध्वस्त कर चुलाई शराब एवं शराब बनाने वाला उपकरण जब्त किया. मौके पर से भागे भट्टी संचालक को छह घंटे के अंदर कर गिरफ्तार कर लिया. गुप्त सूचना पर अपर थानाध्यक्ष पुअनि सुधीर कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर कोपरिया गांव के पास से एक शराब भट्ठी को ध्वस्त किया. छापामारी दल ने मौके पर करीब 10 लीटर चुलाई महुआ शराब जब्त किया एवं 50 लीटर अर्धनिर्मित शराब को भी नष्ट किया. वहीं पुलिस ने शराब बनाने की उपकरण में एक गैस सिलिंडर, गैस चूल्हा, एक तसला बरामद किया. मौके से भट्टी संचालक दोनों व्यक्ति अंधियारा का फायदा उठा भागने में सफल हो गया था. जिसे भागने के क्रम में चौकीदार द्वारा किये गए पहचान पर छह घंटे के अंदर बुधवार की सुबह धर दबोचा. गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान कोपरिया गांव निवासी जितेंद्र यादव का पुत्र अवधेश कुमार एवं सूकन यादव का पुत्र वकील यादव के रूप में हुई. थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने बताया कि दोनो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया. जहां से न्यायिक दंडाधिकारी द्वारा उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version