जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के सदस्यों ने की रुद्राभिषेक पूजा
इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर में जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी के दीर्घायु और स्वस्थ जीवन के लिए रुद्राभिषेक पूजा का आयोजन किया.
लखीसराय. जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी के जन्मदिन को लेकर फाउंडेशन से जुड़े लोगों ने अशोक धाम स्थित श्री इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर में उनकी दीर्घायु और स्वस्थ जीवन के लिए रुद्राभिषेक पूजा का आयोजन किया. आचार्य नीरज पांडेय, अशोक पांडेय, महेश पांडेय के स्वस्तिवाचन से प्रारंभ पूजा अर्चना में षडोपचार पूजन में शिवलिंग पर दूध, दही, घी, शक्कर, मधु से अभिषेक किया गया. इस दौरान बाबा भोलेनाथ से अनिल चौधरी के अभियान को सफल बनाने, देश में जल्द ही सख्त जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने, भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित होने आदि की कामना की गयी. मौके पर राष्ट्रीय संगठन मंत्री कृष्ण मुरारी ने बताया कि अनिल चौधरी देश के लिए समर्पित और धर्म के प्रति समर्पण की अद्भुत मिसाल के रूप में हम सभी के मार्गदर्शक हैं. जिनके नेतृत्व में पूरे भारत वर्ष के पांच सौ जिला में संगठन सशक्त बन चुकी है. बाबा भोले इन्हें अपार शक्ति प्रदान कर सामर्थ्य शाली बनायें. जिलाध्यक्ष राकेश कुमार रंजीत ने अनिल चौधरी के अवतरण दिवस पर कहा कि ईश्वर उन्हें एक कुशल संगठन कर्ता बनाये और उनके मार्गदर्शन में देश में सख्त जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू हो. जिससे भारत को एक और बंटवारा का दंश नहीं झेलना पड़े. पूजनोत्सव कार्यक्रम में संगठन के पदाधिकारी प्रमिला कुमारी, अमरजीत कुमार, अनय कुमार, रोहित कुमार, रवि कुमार आदि दर्जनों लोग शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है