दो हत्याकांड मामले में फरार चल रहा पच्चीस हजार के इनामी बदमाश गिरफ्तार

दो हत्याकांड मामले में फरार चल रहा पच्चीस हजार के इनामी बदमाश गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 11:40 PM

पुलिस ने की पकड़ने की कोशिश तो चलाने लगा गोली बिहार एसटीएफ व सलखुआ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता सिमरी बख्तियारपुर.बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के सलखुआ थाना अंतर्गत माठा गांव से दो हत्याकांड मामले में फरार चल रहा पच्चीस हजार के इनामी बदमाश को बिहार एसटीएफ व सलखुआ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में शुक्रवार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. इस सबंध में शनिवार को बख्तियारपुर थाना में एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि सलखुआ थाना में दो हत्याकांड के मामले में फरार चल रहे पच्चीस हजार के इनामी कुख्यात अपराधी विलाश यादव का पुत्र रणवीर यादव को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सूचना मिली कि कुख्यात अपराधी अपने घर माठा आया हुआ है. सूचना का सत्यापन करते हुए सलखुआ थानाध्यक्ष विशाल कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी. जिसके बाद एसटीएफ के सहयोग से उसके घर की घेराबंदी की गयी. हालांकि इसी दौरान उसे पुलिस के आने की भनक लग गयी. पुलिस के आने की भनक लगते ही रणवीर यादव भागने लगा. रणवीर को भागते देख पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाश रणवीर यादव ने पुलिस के ऊपर फायरिंग करना शुरू कर दिया. हालांकि पुलिस ने साहस का परिचय देते हुए उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. पकड़े गये अपराधी की जब तलाशी ली गयी तो उसके पास से एक कट्टा, चार गोली व एक खोखा बरामद किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि पकड़े गये अपराधी पर सलखुआ थाना में दो हत्या सहित चार गंभीर मामला दर्ज है. वह काफी दिनों से फरार चल रहा था. पुलिस को उसकी काफी दिनों से तलाश थी. उन्होंने बताया कि पकड़े गये अपराधी को शनिवार को सहरसा न्यायालय भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version