महिला ने पड़ोसी पर लगाया मारपीट करने का आरोप
थाना के ठुठ्ठी निवासी सुरेश साह की पत्नी रजनी देवी ने अपने पड़ोसी पर गाली गलौज व मारपीट करने का आरोप लगायी है
चौथम.
थाना के ठुठ्ठी निवासी सुरेश साह की पत्नी रजनी देवी ने अपने पड़ोसी पर गाली गलौज व मारपीट करने का आरोप लगायी है. चौथम थाना में दिए गए आवेदन में बताया है कि मैं अपने घर में ही किराना दुकान चलाती हूं बीते 17 मई को मैं अपने दुकान पर बगल की महिला से अपने घर की बात कर रही थी कि इतने में मेरे पड़ोसी प्रियंका देवी, पमिया देवी व राजन कुमार साह आया और मुझे गाली गलौज करने लगा मना करने पर सभी ने मिलकर मेरे साथ मारपीट की. हो हल्ला होने पर आस पड़ोस के लोग आये तब जाकर मेरी जान बची. थानाध्यक्ष सत्यव्रत सिंह ने बताया कि दिये गये आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है