महिला के साथ घर में घुसकर मारपीट
महिला के साथ घर में घुसकर मारपीट
सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के धकजरी में महिला के साथ घर में घुसकर मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी करने का मामला सामने आया है. पीडित का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पीडित मो इनताक पिता मो तजम्मुल ने बताया कि गांव के मो जहीर, मो शाहरुख व बीबी खातून घर का मुख्य दरवाजा तोड़कर घर में घुस गये व पत्नी रजीना खातून को जान से मारने की नियत से चाकू से हमला कर दिया. चाकू सर में लगा है. जब मैं बचाने गया तो आरोपित ने मेरे साथ भी मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. आरोपित ने मारपीट के दौरान पत्नी का करीब पंद्रह हजार रुपया का कनबाली छीन लिया व बैंक में किश्ती जमा करने के लिए रखा छतीस सौ रुपया छीन लिया. पीडित ने सदर थाना में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगायी है बकरी चराने के विवाद को लेकर मारपीट, महिला घायल
बनमा ईटहरी.थाना क्षेत्र की जमालनगर के वार्ड नंबर 13 में बकरी चराने के विवाद को लेकर पूर्व से हो रहे झगड़े ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया. शनिवार की सुबह बगैर किसी वजह के 4 अज्ञात व्यक्तियों के साथ राजेश और उसकी पत्नी पिंकी देवी द्वारा गोलीबारी करते हुए गोपाल साह के घर में घुसने का असफल प्रयास करने का मामला सामने आया है. जिसको लेकर पीड़ित गोपाल साह ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है. आवेदन में बताया कि पूर्व में विपक्षी राजेश साह के खेत में हमारी बकरी चारा करने चली गयी थी. जिससे विपक्षी ने आक्रोशित होकर मेरी पत्नी को लाठी डंडों से पीट कर उसे जख्मी कर दिया था. ग्रामीणों के समझौते के बाद मामला शांत हो गया था. उन्होंने बताया कि शनिवार की सुबह बगैर किसी वजह के विपक्षी राजेश साह, पिंकी देवी समेत अन्य चार अज्ञात लोग मेरे घर पर हथियार से लैस होकर पहुंच गया घर में घुसने का असफल प्रयास किया. मेरी पत्नी ने जब रोकने का प्रयास किया तो कुंदे से उसके सिर पर वार कर उसे जख्मी कर दिया. पत्नी की आवाज सुन बेटी सपना कुमारी जब बचाने के लिए आयी तो उसे पर भी दबिया से वार कर जख्मी कर दिया. उन्होंने विपक्षी पर भागने के क्रम में पत्नी के गले से 55 हजार का मंगलसूत्र छिनतई करने का आरोप लगाया है. साथ ही घर में रखेीनगदी 85 हजार भी लेकर फरार होने की बात कही है. इस संबंध में थाना अध्यक्ष ज्योतिष कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है