महिला के साथ घर में घुसकर मारपीट
महिला के साथ घर में घुसकर मारपीट
सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के धकजरी में महिला के साथ घर में घुसकर मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी करने का मामला सामने आया है. पीडित का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पीडित मो इनताक पिता मो तजम्मुल ने बताया कि गांव के मो जहीर, मो शाहरुख व बीबी खातून घर का मुख्य दरवाजा तोड़कर घर में घुस गये व पत्नी रजीना खातून को जान से मारने की नियत से चाकू से हमला कर दिया. चाकू सर में लगा है. जब मैं बचाने गया तो आरोपित ने मेरे साथ भी मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. आरोपित ने मारपीट के दौरान पत्नी का करीब पंद्रह हजार रुपया का कनबाली छीन लिया व बैंक में किश्ती जमा करने के लिए रखा छतीस सौ रुपया छीन लिया. पीडित ने सदर थाना में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगायी है स्मार्ट क्लास रूम से चोरी
अज्ञात पर विद्यालय प्रधान ने कराया मामला दर्ज
महिषी.क्षेत्र की ऐना पंचायत के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंगरौनी में बीते 16 मई की रात अज्ञात चोर स्मार्ट क्लास रूम का ताला तोड़ एक लाख से भी अधिक का सामान चुरा ले गये. विद्यालय के प्रभारी प्रधान अध्यापक सह मध्य विद्यालय मंगरौनी के प्रधान शिव कुमार सुमन ने जानकारी देते बताया कि वर्ष 2020-21 में उन्नयन बिहार योजना के तहत आवंटित राशि से विद्यालय में स्मार्ट क्लास संचालन के लिए बैट्री, इन्वर्टर, एलईडी स्मार्ट टीवी, फोर इन वन स्पीकर व रिमोट की खरीद की गयी थी. बच्चों को इनके माध्यम से नियमित पढ़ाया जाता था. गुरुवार की रात अज्ञात चोर क्लास रूम का ताला तोड़ सभी सामान उठा ले गये. प्रधान अध्यापक सुमन ने महिषी थाना में आवेदन देकर अज्ञात के विरुद्ध चोरी का मामला दर्ज कराते सामान बरामदगी की मांग की है. विभागीय अधिकारियों को भी आवेदन दे आशय की जानकारी दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है