नदी में स्नान करने गए युवक की मौत, चार लापता

दो अलग-अलग जगहों पर शनिवार को नदी मे डूबने से एक की मौत हो गयी, जबकि चार लोग लापता हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 11:43 PM

परबत्ता, चौथम. दो अलग-अलग जगहों पर शनिवार को नदी मे डूबने से एक की मौत हो गयी, जबकि चार लोग लापता हैं.

चौथम थाना क्षेत्र के सहोरबा गांव में शनिवार की दोपहर कोसी नदी में डूबने से युवक की मौत हो गयी. ग्रामीणों के सहयोग से शव को कोसी नदी से बाहर निकाला गया. बताया जाता है कि सहोरबा गांव निवासी चरित्र सदा के लगभग 26 वर्षीय पुत्र प्रवेश सदा कोशी नदी में स्नान कर रहा था. इसी दौरान प्रवेश सदा का पैर फिसल गया. वह गहरे पानी में चला गया. कोशी में स्नान कर रहे अन्य लोगों ने चिल्लाने लगे. घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जामा हो गयी. जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष मिथलेश यादव ने बताया कि नहाने के क्रम में हादसा हुआ है. उन्होंने बताया कि प्रवेश सदा को तैरने नहीं आता था. वह नदी में नहाने गया. इसी क्रम में गहरे पानी में चले जाने से डूब गया. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से शव नदी से बाहर निकाला गया. थानाध्यक्ष सत्यव्रत सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.

इधर, परबत्ता थाना क्षेत्र के अगुवानी घाट पर शनिवार की दोपहर नहाने के दौरान रिल्स बनाने के चक्कर में आधा दर्जन युवक-युवती गंगा नदी की तेज धारा में बह गये. जिसमें से एक युवक-युवती को तैराकों ने बाहर निकाल लिया, जबकि शेष चार युवक अब भी लापता हैं. जिसकी खोज में एसडीआरएफ व स्थानीय तैराकों की टीम जुटी हुई है. समाचार लिखे जाने तक चारों में से किसी युवक की बरामदगी नहीं हो पायी थी. इधर, घटना की सूचना पाकर परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है. बताया जाता है कि कुल्हड़िया निवासी स्व सुबोध शाह के पुत्र 24 वर्षीय श्याम कुमार व उनकी ममेरी बहन मुंगेर जमालपुर की रहने वाली 16 वर्षीय साक्षी कुमारी ( पिता मनोज कुमार ) तैरकर किसी तरह से सुरक्षित बाहर निकल आयी. जबकि सुबोध शाह के दूसरे पुत्र 23 वर्षीय निखिल कुमार, राकेश कुमार के 18 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार, भरसो गांव के रहने वाले अरविंद चौधरी के 16 वर्षीय पुत्र राजन कुमार, मुकेश चौधरी के 16 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार लापता हैं. बताया जाता है कि गंगा नदी में सभी युवक युवती स्नान करने गये थे. इसी दौरान मोबाइल से रिल्स बनाने के चक्कर में पैर फिसलने के कारण तेज धारा में सभी बह गये. गनीमत रही कि एक युवक-युवती तैरकर बाहर निकलने में कामयाब हो गये. बांकी सभी चारों युवक तेज धारा में बह गये.

चारों युवक की तलाश में जुटी एसडीआरएफ की टीम

घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग गंगा घाट पर पहुंचे. इधर, अंचल अधिकारी मोना गुप्ता एवं थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार मौके पर मौजूद थे. पदाधिकारी ने बताया कि एसडीआरएफ एवं स्थानीय गोताखोर की मदद से लापता चारों युवक की तलाश जारी है. पदाधिकारी के मुताबिक नहाने के क्रम में पैर फिसलने के चलते यह सभी लोग तेज धारा में बह गये. अगुवानी गंगा घाट पर बदहवास परिजन की आंखें अपने नौनिहालों को तलाश रही थीं. खबर प्रेषण तक लापता युवकों को खोजने में एसडीआरएफ की टीम जुटी हुई थी. पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version