24.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 08:06 pm
24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

ठाेकर के बाद हाइवा के चक्के के नीचे आ गया युवक, मौत

Advertisement

After Thakar, a young man came under the wheel of a highway, died

Audio Book

ऑडियो सुनें

एनएच 106 स्थित पंचायत भवन के समीप की घटना, शरारती तत्वों ने सड़क जाम कर राहगीर के साथ की बदतमीजी, पुलिस पर किया पथराव, पुलिस अधिकारी की एक भी बात मानने के लिए तैयार नहीं थे आक्रोशित लोग, पथराव की घटना में कई पुलिस कर्मी जख्मी, पुलिस के लाठी चार्ज के बाद शांत हुआ मामला पतरघट. पस्तपार थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 106 स्थित पंचायत भवन के समीप एक तेज रफ्तार हाइवा की ठोकर लगने से एक बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान देवानंद यादव के पुत्र 24 वर्षीय समर कुमार ग्राम भपटिया बखड़ी थाना सौर बाजार के तौर पर की गयी. मिली जानकारी के अनुसार मृतक समर कुमार अपने ससुराल साहुगढ़ मधेपुरा से अपने रिश्तेदार चंद्रहास कुमार पिता मलहू यादव साहुगढ़ के साथ प्लसर बाइक बीआर 19 डब्ल्यू 3885 से पस्तपार की तरफ जा रहा था. उसी दौरान पस्तपार पंचायत भवन के निकट पस्तपार की तरफ से मधेपुरा की तरफ निकल रही हाइवा से ठोकर लगने से बाइक के पीछे बैठा समर कुमार हाइवा के नीचे चला गया. जहां चक्का के नीचे दबने से घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक के शव को स्थानीय ग्रामीणों तथा राहगीरों के सहयोग से बाहर निकाला गया. मौके को देख कुछ शरारती तत्वों ने सड़क जाम कर राहगीर के साथ बदतमीजी करते हुए जाम में फंसे कई वाहनों का शीशा तोड़ा तथा जमकर पत्थरबाजी की. घटना की सूचना पाकर पस्तपार थाना अध्यक्ष पंकज कुमार यादव, पुअनि निर्मल गौंड, पुअनि संतोष कुमार सिंह, पुअनि प्रीति कुमारी, मिथिलेश कुमार सिंह, विकास कुमार सिंह, निलेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व आक्रोशित लोगों को समझाते शव उठाने का प्रयास किया. लेकिन उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. थाना अध्यक्ष ने माहौल की गंभीरता को देखते हुए मौके से शव को कब्जा में लेकर पुलिस अभिरक्षा में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा घटनास्थल से दुर्घटनाग्रस्त बाइक और हाइवा को अपने कब्जा में लेकर थाना पहुंचाया. जिसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से कुछ शरारती तत्वों ने पस्तपार पंचायत भवन के समीप एनएच 106 को जाम कर जमकर तांडव मचाना प्रारंभ किया. दोनों तरफ सड़क जाम में फंसे राहगीर व वाहन चालकों की सूचना पर पुलिस टीम के साथ पहुंचे थाना अध्यक्ष पंकज कुमार यादव सड़क जाम हटवाने के लिए आक्रोशित लोगों से निवेदन करते रहे, लेकिन आक्रोशित लोग पुलिस अधिकारी की एक भी बात मानने के लिए तैयार नहीं थे. स्थिति की गंभीरता को देख थाना अध्यक्ष ने पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों को घटना के संबंध में सूचित किया. जिला मुख्यालय के निर्देश पर जिला से बज्र वाहन टीम के अलावें बैजनाथपुर थाना अध्यक्ष अरमोद कुमार, सौरबाजार थाना से पुअनि रंजन कुमार, पतरघट थाना से पुअनि मनोज कुमार सिंह, बसनही थाना अध्यक्ष कुलवंत कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे तथा लोगों से जाम हटवाने का आग्रह किया. लेकिन शरारती तत्वों द्वारा पुलिस बल के अधिकारियों तथा जवानों पर जमकर पथराव किया गया. पथराव की घटना में दर्जनों पुलिस कर्मी जख्मी हो गये. स्थिति की नजाकत को देखते पुलिस को भी आखिरकार जमकर लाठी चटकानी पड़ी. जिसके बाद बड़ी मशक्कत से लगभग ढ़ाई घंटा बाद जाम हटवाने में पुलिस को कामयाबी मिली. शनिवार की देर रात से रविवार की सुबह तक एनएच 106 रणक्षेत्र में तब्दील रहा. जहां रह रहकर पुलिस तथा उत्तेजित ग्रामीणों के बीच जमकर पत्थरबाजी तथा लाठी चार्ज होता रहा. जिला से भारी संख्या में पुलिस बल के पहुंचने पर स्थिति को नियंत्रित किया जा सका तथा यातायात सामान्य हुआ. घटना की सूचना पाकर देर शाम सदर एसडीपीओ आलोक कुमार भी बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व थाना अध्यक्ष पंकज यादव से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी लेते हुए दोषियों को अपने स्तर से चिह्नित कर घटना में शामिल उपद्रवियों के खिलाफ सख्त तथा कड़ी कार्रवाई के लिए आवश्यक निर्देश दिया. फोटो – सहरसा 16 – घटनास्थल पर मौजूद पुलिस बल फोटो – सहरसा 17 – घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीण

- Advertisement -

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें