झारखंड में सड़क हादसा, ऑटो पलटने से बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा करने आ रहीं बिहार की 11 महिला श्रद्धालु घायल
घायल नीरा देवी ने बताया कि सभी बांका जिले के बौंसी थाना क्षेत्र के श्यामबाजार और मोहनपुर थाना क्षेत्र के रतनसार गांव के रहने वाले हैं. सभी अपने घर से ऑटो में बैठ कर बाबा मंदिर पूजा-अर्चना करने के लिए आ रहे थीं. उसी बीच लीला मंदिर के समीप रेल ओवरब्रिज पर ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गयी.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/Road-accident-deoghar-1024x640.jpg)
देवघर, अजय यादव. झारखंड के देवघर जिले के रिखिया थाना क्षेत्र अंतर्गत देवघर-दुमका मुख्य पथ स्थित लीला मंदिर के समीप गुरुवार की सुबह श्रद्धालुओं से भरी ऑटो पलट गयी. इस घटना में बिहार के बांका जिले के बौंसी व मोहनपुर थाना क्षेत्र के रत्नसार गांव से देवघर बाबा मंदिर पूजा करने आ रहीं 11 महिला श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गयीं. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक की देखरेख में सभी का उपचार किया गया.
बाबा मंदिर पूजा करने आ रही थीं महिला श्रद्धालु
घटना के संबंध में घायल नीरा देवी ने बताया कि सभी बांका जिले के बौंसी थाना क्षेत्र के श्यामबाजार और मोहनपुर थाना क्षेत्र के रतनसार गांव के रहने वाले हैं. सभी अपने घर से ऑटो में बैठकर बाबा मंदिर पूजा-अर्चना करने के लिए आ रही थीं. उसी बीच लीला मंदिर के समीप रेल ओवरब्रिज पर ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिससे सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गयीं. स्थानीय लोगों की मदद से सभी को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है, जहां पर सभी का इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी संबंधित थाना को मिलते ही रिखिया थाना की पुलिस छानबीन में जुट गयी है.
Also Read: झारखंड में जमीन खाली नहीं करने पर बुजुर्ग को जिंदा जलाया, जमीन विवाद में फूंक दी झोपड़ी
घायलों में ये हैं शामिल
जानकारी के अनुसार ऑटो दुर्घटना में नीरा देवी, चमकी देवी, वीणा देवी, कालेश्वरी देवी, ममता देवी, ममता कुमारी, सुलेखा देवी, उर्मिला देवी, गौरी देवी एवं बबली कुमारी समेत नीलकंठ मरिक शामिल हैं.
Also Read: झारखंड : राज्यपाल रमेश बैस ने तीसरी बार लौटाया झारखंड वित्त विधेयक-2022