बगहा शहर में घुसा नदी का पानी, नेपाल में भारी बारिश के बाद गंडक में उफान
नेपाल में भारी बारिश के कारण बिहार में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. नेपाल में बारिश के बाद मंगलवार को वाल्मीकिनगर गंडक बराज नियंत्रण कक्ष से नदी में 1 लाख 32 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया. इससे गंडक नदी के जलस्तर में अचानक बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. इसके कारण बगहा शहर में गंडक का पानी फैल रहा है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/2018_9largeimg09_Sep_2018_144242922.jpg)
बगहा. नेपाल में भारी बारिश के कारण बिहार में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. नेपाल में बारिश के बाद मंगलवार को वाल्मीकिनगर गंडक बराज नियंत्रण कक्ष से नदी में 1 लाख 32 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया. इससे गंडक नदी के जलस्तर में अचानक बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. इसके कारण बगहा शहर में गंडक का पानी फैल रहा है. लोगों में बाढ़ का डर पैदा हो गया है. लिहाजा प्रशासन ने नदी किनारे बसे लोगों को बाढ़ की आशंका को लेकर अलर्ट कर दिया है.
गंडक नदी का जलस्तर बढ़ा
सीमावर्ती नेपाल के विभिन्न इलाकों में सोमवार की रात मूसलाधार बारिश हुई है. गंडक नदी के जलस्तर में मंगलवार की सुबह अचानक बढ़ोतरी हुई. अगले 24 घंटे में गंडक नदी के जलस्तर में और बढ़ोतरी की आशंका जतायी जा रही है. फिलहाल नेपाल से होकर बिहार सीमा में प्रवेश करने वाली नारायणी गंडकी नदी को लेकर जल संसाधन विभाग सतर्क है और नेपाल के बारिश पर नजर बनाए हुए है.
शहर के निचले इलाके में गंडक का पानी घुसा
मंगलवार की सुबह 6:00 बजे गंडक नदी का जलस्तर एक लाख 4 हजार क्यूसेक के आसपास पहुंच गया, तो वहीं 8:00 बजे जलस्तर बढ़कर एक लाख 32 हजार के आस पास पहुंच गया. हालांकि इससे इलाके में बाढ़ का अभी कोई खतरा नही है, लेकिन शहर के निचले इलाके में गंडक का पानी आने लगा है.
बिहार के इन जिलों पर बाढ़ का खतरा
गंडक नदी के जलस्तर में भारी वृद्धि होने से अगले 24 घंटे में बगहा, बेतिया, गोपालगंज, मोतिहारी आदि जिलों में बाढ़ का खतरा बढ़ सकता है. मिली जानकारी के अनुसार नेपाल में अभी सामान्य से अधिक बारिश के आसार हैं. नेपाल के बाढ़ नियंत्रण कार्यपालक अभियंता जमील अहमद ने बताया कि एहतियात के तौर पर गंडक बराज के कर्मी ड्यूटी पर मुस्तैद हैं. अभियंताओं की टीम चौकस है. डे और नाइट शिफ्ट में बांधों का निरीक्षण कराया जा रहा है. इसके लिए तीन शिफ्ट में कर्मियों को लगाया गया है.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.