![Photos: बिहार में पीठ पर बैठकर मगरमच्छ को बांध रहे लोग, अजगर-कोबरा का दबोच रहे फन, देखिए तस्वीरें.. 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/6f498009-66bf-4f8e-8ce0-817ce034b742/magar_rescur.jpg)
बिहार में इन दिनों बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर बढ़ा है. वहीं पश्चिमी चंपारण में वीटीआर के वन क्षेत्रों से वन्यजीवों का रिहायशी क्षेत्रों में जाने का सिलसिला लगातार जारी है. आए दिन वीटीआर के नदी नालों से निकलकर मगरमच्छ रिहायशी इलाकों के गड्ढे व तालाब में पहुंच रहे है. जिन्हें वन कर्मियों की टीम रेस्क्यू कर गंडक नदी में छोड़ा जा रहा है.
![Photos: बिहार में पीठ पर बैठकर मगरमच्छ को बांध रहे लोग, अजगर-कोबरा का दबोच रहे फन, देखिए तस्वीरें.. 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/1b3d74b6-7b3d-4ad9-8217-1ff64f4fb0fd/supaul_ajgar.jpg)
सुपौल के सरायगढ़ प्रखंड क्षेत्र के भपटियाही पंचायत के कल्याणपुर गांव के वार्ड नंबर 05 में शनिवार को वन विभाग के अधिकारी ने करीब 10 फीट लंबा अजगर का रेस्क्यू किया. बताया जाता है कि कुशेश्वर मालाकार के घर के पास मछली पकड़ने के लिए मछुआरे द्वारा जाल लगाया गया था. जाल में अजगर सांप फंस गया. शनिवार की सुबह मछुआरे ने मछली पकड़ने वाले जाल को निकालने गया. अजगर सांप को देखकर दंग रह गया.
![Photos: बिहार में पीठ पर बैठकर मगरमच्छ को बांध रहे लोग, अजगर-कोबरा का दबोच रहे फन, देखिए तस्वीरें.. 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/4717a19f-d89e-4f50-b2c8-179a5f16c573/magar_1.jpg)
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के सीमावर्ती इलाकों में मगरमच्छ रिहाइशी इलाकों में पहुंच रहे हैं. बगहा पटखौली ओपी थाना क्षेत्र के मंगलपुर गांव से मदनपुर वन प्रक्षेत्र के वन कर्मियों की टीम ने हाल में ही एक मगरमच्छ का रेस्क्यू किया. मगरमच्छ को गांव के समीप खेत में लोगों ने देखा था. मगरमच्छ को वनकर्मियों ने नदी में छोड़ दिया.
![Photos: बिहार में पीठ पर बैठकर मगरमच्छ को बांध रहे लोग, अजगर-कोबरा का दबोच रहे फन, देखिए तस्वीरें.. 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/165cce8e-f447-4577-a654-267536a2e4d1/goat_shikar.jpg)
वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व क्षेत्र के जी टाइप कॉलोनी के पास मृत त्रिवेणी कैनाल से एक मगरमच्छ पिछले दिनों निकला और सरकारी क्वार्टर के नजदीक घास चर रही एक बकरी को अपना शिकार बना लिया. ग्रामीणों के हो हल्ला करने के बाद मगरमच्छ बकरी को छोड़कर फिर नदी की तरफ चला गया.
![Photos: बिहार में पीठ पर बैठकर मगरमच्छ को बांध रहे लोग, अजगर-कोबरा का दबोच रहे फन, देखिए तस्वीरें.. 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/d009e84c-bae7-48f3-97cc-a4a5fccf25e2/ajgar_2.jpg)
वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के 6 आरडी पुल के समीप बिसहा गांव में एक विशालकाय किंग कोबरा वन क्षेत्र से भटककर जा घुसा. सांप की फुफकार सुनकर ग्रामीण चीखते चिल्लाते इधर-उधर भागने लगे. जबकि कुछ ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए किंग कोबरा को सुरक्षित पकड़ लिया और इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी.
![Photos: बिहार में पीठ पर बैठकर मगरमच्छ को बांध रहे लोग, अजगर-कोबरा का दबोच रहे फन, देखिए तस्वीरें.. 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/6b86715e-ef78-4183-8124-e9ee0f1b6332/ajgar_3.jpg)
स्नेक कैचर की टीम घटनास्थल पर पहुंच करीब 15 फीट लंबे किंग कोबरा को सुरक्षित अपने कब्जे में ले लिया. वही किंग कोबरा को जटाशंकर वन क्षेत्र के कक्ष संख्या टी-1 में छोड़ दिया गया. धरमनिया टोला गांव में एक घर में आठ फीट लंबा अजगर सांप घुस रहा था.उसका रेस्क्यू कर वीटीआर के संरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया.
![Photos: बिहार में पीठ पर बैठकर मगरमच्छ को बांध रहे लोग, अजगर-कोबरा का दबोच रहे फन, देखिए तस्वीरें.. 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/18ceff9b-24bb-40e5-9047-56f2d2a0c3b7/magarmacch_news__1_.jpg)
पश्चिमी चंपारण के गोरखपुर व नरकटियागंज रेलखंड पर बगहा-वाल्मीकिनगर रोड रेलवे स्टेशन के बीच मंगलपुर औसानी हाॅल्ट के समीप पिछले दिनों ट्रेन की चपेट आ जाने से दो मगरमच्छ की कटकर मौत हो गयी.
![Photos: बिहार में पीठ पर बैठकर मगरमच्छ को बांध रहे लोग, अजगर-कोबरा का दबोच रहे फन, देखिए तस्वीरें.. 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/2ac2a14c-7b38-4b5f-8067-c59b6507ab51/magar_10feet.jpg)
हरनाटांड़ में वन कर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से दो मगरमच्छों का रेस्क्यू हाल में ही किया.मगरमच्छ सेमरा थाना क्षेत्र के टड़वलिया गांव के एक पोखर से निकल कर बाहर आ गया. मगरमच्छ को देखकर लोग भागने लगे. दूसरा मगरमच्छ भतौड़ा से रेस्क्यू किया गया.दोनों मगरमच्छों को गंडक नदी में छोड़ दिया गया.