RJD से राज्यसभा उम्मीदवार एडी सिंह और प्रेमचंद्र गुप्ता के बारे में आप भी जानें…

आरजेडी से राज्यसभा उम्मीदवार

By Rajat Kumar | March 12, 2020 4:23 PM
an image

पटना : आरजेडी उम्मीदवार एडी सिंह और प्रेमचंद्र गुप्ता ने आज राज्यसभा के लिए नामांकन किया. इस दौरान आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, तेजस्वी यादव और भोला यादव समेत कई आरजेडी के विधायक मौजूद रहे. जानिये कौन हैं एडी सिंह और प्रेमचंद्र गुप्ता –

लालू परिवार के करीबी हैं प्रेम चन्द्रगुप्ता

प्रेमचंद गुप्ता लालू परिवार के करीबी माने जाते हैं और वह UPA की मनमोहन सिंह की सरकार में मंत्री रह चुके हैं. राजद उन्हे बिहार की सीट से राज्यसभा भेजती है. कोयला घोटाला में प्रेमचंद गुप्ता का नाम काफी उछला था . हरियाणा में जन्मे प्रेमचंद गुप्ता पहले सिंगापुर में रहते थे जिन्होने भारत आने के बाद एक घड़ी की कंपनी के साथ व्यापार जगत में पैर रखा. उसके बाद वो राजनीति में प्रवेश कर गए. उन्हे लालू परिवार के बेहद करीबी माने जाने वाले प्रेमचंद गुप्ता की पत्नी सरला गुप्ता का नाम बहुचर्चित रेलवे घोटाला के आरोपियों में शामिल था जिसमें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव को भी आरोपी बनाया गया था.

रियल एस्टेट के बड़े कारोबारी हैं अमरेंद्र धारी सिंह

अमरेंद्र धारी सिंह दिल्ली के कारोबारी हैं.वो राजद के सदस्य नहीं रहे हैं.पटना के दुल्हिन बाजार इलाके के निवासी अमरेंद्र धारी सिंह का रियल एस्टेट और केमिकल सेक्टर में बड़ा कारोबार है. भूमिहार जाति से आने वाले अमरेंद्र धारी सिंह बिहार के पूर्व डीजीपी अभयानंद के बेहद करीबी माने जाते हैं. बताया जाता है कि अभयानंद की तरफ से चलाए जाने वाले सुपर थर्टी को भी तब अमरेंद्र धारी सिंह ने फाइनेंस किया था.

Exit mobile version