अमौर. थाना क्षेत्र अंतर्गत हलालपूर चौक के समीप सोमवार की संध्या स्टेट हाइवे 99 पर दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में युवक मौत हो गयी है, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान ज्ञानडोभ पंचायत के वार्ड तीन के निवासी मोकिम के पुत्र खुर्शीद आलम के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि खुर्शीद आलम अपनी बाइक गैरेज अमौर नगर पंचायत के हलालपुर चौक के पास कर रहे थे. वहीं वो बाइक गैरेज से ही अपने पत्नी को लेकर ससुराल मेहमानी जा रहे थे कि पीछे से रौटा तरफ से एक तेज रफ्तार से आ रही बाइक ने जबरदस्त टक्कर मार दिया. इस हादसे में खुर्शीद आलम बाइक से गिर गए और सिर में गहरा चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए और वही स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में खुर्शीद व घायल बाइक सवार को उठाकर रेफरल अस्पताल अमौर लाए, जहां डॉक्टर ने खुर्शीद आलम को मृत घोषित कर दिया.वहीं दूसरा बाइक सवार मो कोनेन अफरोज आलम बायसी थाना क्षेत्र के बांसबाड़ी सिमलबाड़ी गांव का निवासी बताया गया है, जो इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया है. अमौर रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख उसे पूर्णिया जीएमसीएच रेफर कर दिया है. घटना की सूचना पर अमौर थाना के एसआई विकास कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति का मुआइना किया और पुलिस कार्रवाई शुरू कर दी है. समाचार लिखे जाने तक किसी भी पक्ष द्वारा कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है