पूर्णिया. बीएड पार्ट वन 2023 के रिटोटलिंग का परीक्षा परिणाम जल्द घोषित करने की मांग छात्र-छात्राओं ने विवि प्रशासन से की है. बीएड पार्ट वन 2023 में रिटोटलिंग कराने वाले छात्र अभिषेक कुमार, अविनाश सिंह, शुभम कुमार, बालाजी,सुमित कुमार भगत, कुमार अभिषेक ने बताया कि बीएड पार्ट वन 2023 का रिटोटलिंग सितंबर 2023 में किया गया था. नौ महीने बीत जाने के बाद भी बीएड पार्ट वन 2023 का रिटोटलिंग का परीक्षा परिणाम का वे लोग इंतजार कर रहे हैं. इधर, छात्र नेता सौरभ कुमार ने पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक से छात्रहित में त्वरित परीक्षा परिणाम घोषित करने पर जोर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है