केनगर. केनगर थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दस लीटर देसी चुलाई शराब के साथ पल्सर बाइक सवार एक व्यक्ति को पकड़ लिया. केनगर थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि केनगर थाने के सामने बेरिकेटिंग लगाकर वाहन चेकिंग के दौरान एक काले रंग की पलसर बाइक बीआर 11 ए डब्लू 1264 पर सवार मंजय हेम्ब्रम साकिन रामपुर संथाली टोला वार्ड नंबर 07 के पास से एक काले बैग से पॉलीथिन में दस लीटर चुलाई शराब जब्त की गयी. बन्नियापट्टी रोसका कोसका से यह देशी चुलाई शराब खरीद कर वह पूर्णिया ले जा रहा था. गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया . फोटो. 7 पूर्णिया 6-ं गिरफ्तार आरोपी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है