निधन पर रालोजपा जतायी शोक संवेदना
पैतृक निवास में अंतिम सांस ली
पूर्णिया. रालोजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल के माता सुमित्रा देवी एवं रालोजपा जलालगढ़ प्रखंड अध्यक्ष वरुण विश्वास के बड़े भाई विपिन विश्वास के निधन पर रालोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष माधव सिंह ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल की 82 वर्षीय माता सुमित्रा देवी ने अपने पैतृक निवास में अंतिम सांस ली. सुमित्रा देवी अपने पुत्र श्रवण अग्रवाल सहित भरा पुरा परिवार छोड़ कर गई है. |वह एक धार्मिक एवं मृदु भाषी महिला थी जबकि विपिन विश्वास मिलनसार एवं नेक दिल इंसान थे .उनके निधन पर रालोजपा एवं दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस, पूर्व सांसद सूरजभान सिंह, प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सांसद प्रिंस राज, जिला अध्यक्ष बद्री मेहता, कैलाश गुप्ता, पारसनाथ गुप्ता, ब्रह्मदेव पासवान, जगनारायण पासवान, उपेंद्र कुशवाहा, श्याम कुमार, पप्पू कुमार, अखिलेश महालदार, लड्डू सिंह मोहम्मद, अब्दुल रज्जाक, मोहम्मद अफाक आलम, ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है