चोरों ने मोगलाबांध गांव में मंदिर के गेट का ताला तोड़ 28 भरी चांदी के आभूषण उड़ाये

मोगलाबांध गांव में एक ही रात दो अलग-अलग जगहों पर चोरी की घटना होने का मामला प्रकाश में आया है. पहली घटना हनुमान मंदिर में चोरी की है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 5:31 PM

पाकुड़िया. मोगलाबांध गांव में एक ही रात दो अलग-अलग जगहों पर चोरी की घटना होने का मामला प्रकाश में आया है. पहली घटना हनुमान मंदिर में चोरी की है, जहां अज्ञात चोरों ने मंदिर के गेट का ताला तोड़कर 28 भरी चांदी के आभूषण सहित दान पेटी की चोरी कर ली. चोरी की जानकारी स्थानीय लोगों को शुक्रवार की सुबह तब हुई जब ग्रामीण मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे. ग्रामीणों ने बताया कि दर्शन के लिए पहुंचने पर मंदिर का ताला टूटा हुआ पाया. मंदिर के अंदर जाकर देखा कि प्रतिमा पर सुसज्जित सारे आभूषण गायब हैं. इसकी सूचना पाकुड़िया पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पाकुड़िया पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि रात्रि में अज्ञात बदमाशों में मंदिर का ताला तोड़कर सारे जेवरात सहित दान पेटी चोरी कर ली है. आभूषणों में 10 भरी चांदी के मुकुट, 10 भरी चांदी का बड़ा माला, आठ भरी का कड़ा, दो भरी का एक गदा, राशि सहित दानपेटी चोरों ने चुरा ली है. वहीं उसी रात मंदिर से करीब 100 मीटर की दूरी पर एक किराना दुकान में भी चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. किराना दुकान मालिक अजय कुमार साह ने बताया कि दुकान का ताला तोड़ चोरों ने दुकान में रखे करीब चार हजार रुपये चोरी कर ली है. इधर पुलिस ने जांच के दौरान मंदिर से चोरी गयी दान पेटी मंदिर से 100 मीटर दूर लकड़पहाड़ी रोड में एक चापाकल के पास फेंका हुआ पाया. घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया. ग्रामीणों ने पुलिस से अविलंब चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है. थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि घटना के बाबत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है. आरोपियों की जल्द पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version