19.1 C
Ranchi
Wednesday, February 12, 2025 | 11:10 am
19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Purnia news : पुलिस ने तोड़ी नशे के सौदागरों की कमर, एक माह में 20 लाख से अधिक मूल्य का स्मैक बरामद

Advertisement

Purnia news : एक माह में 450 ग्राम स्मैक बरामद किया गया और इस सिलसिले में 38 धंधेबाज गिरफ्तार किये गये हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Purnia news : युवाओं को नशे के आगोश में धकेलनेवाले मादक पदार्थों के सौदागरों पर पूर्णिया पुलिस कहर बनकर टूट रही है. एसपी कार्तिकेय शर्मा के आने के बाद से नशे के सौदागरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई ने उनकी कमर तोड़ के रख दी है. इसका असर है कि एक माह में 450 ग्राम स्मैक बरामद किया गया और इस सिलसिले में 38 धंधेबाज गिरफ्तार किये गये. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 20 लाख से अधिक आंकी गयी है. दरअसल, जिले में नशे के काले कारोबार की कमर तोड़ने का एक्शन प्लान पूर्णिया पुलिस ने तैयार किया है. इसमें दर्जनों नाम चिह्नित किये गये हैं, जो गली-गली में नशे का जहर घोल रहे हैं.

एक माह में 450 ग्राम स्मैक बरामद, 38 धंधेबाज गिरफ्तार

विगत एक माह में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से पुलिस ने 450 ग्राम स्मैक की न केवल बरामदगी की है, बल्कि 38 धंधेबाजों को भी सलाखों के पीछे भेज दिया है. स्मैक के कारोबार पर पुलिस की हाल में बनायी गयी रणनीति अब कारगर होती दिखने लगी है. बरामद किये गये स्मैक का बाजार मूल्य पांच लाख से अधिक बताया जा रहा है. एक माह में पुलिस की यह उपलब्धि पिछले छह महीने की उपलब्धि से अधिक मानी जा रही है. नशे के विरुद्ध पुलिस ने अब बड़े धंधेबाजों के गिरेबान पर हाथ डाल दिया है. यही वजह है कि चार दिनों के अंदर पुलिस ने दो बड़े धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इनमें भवानीपुर का राणा यादव एवं चंपानगर का श्याम कुमार शामिल है. स्मैक के विरुद्ध सबसे अधिक कार्रवाई जानकीनगर थाने की पुलिस ने की है. एसपी कार्तिकेय शर्मा द्वारा गठित मोटरसाइकिल गश्ती दल भी स्मैक के धंधेबाजों को पकड़ने में आगे है. मधुबनी थाने की पुलिस को 171.28 ग्राम और सरसी थाने की पुलिस को 98.99 ग्राम स्मैक पकड़ने में सफलता मिली है. गठित पुलिस की टीम ने चार दिन पूर्व केहाट थाना क्षेत्र के एनएच कॉलोनी स्थित एक घर में छापेमारी कर चंपानगर के स्मैक सरगना श्याम कुमार समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. श्याम कुमार का स्मैक के धंधे का बड़ा नेटवर्क था और उसने इस धंधे में तीन दर्जन गुर्गों को लगा रखा था.

स्मैक का सेंटर प्वाइंट बना सरसी बाजार

जानकार बताते हैं कि पूर्णिया शहर में बढ़ती पुलिस दबिश के बाद सरसी बाजार अब स्मैक का सेंटर प्वाइंट बन गया है. यहां आधा दर्जन बड़े धंधेबाज हैं, जिनके करीब तीन दर्जन गुर्गें हैं, जो जिला एवं जिले से बाहर स्मैक की आपूर्ति कर रहे हैं. फिलहाल कुछ बड़े धंधेबाज फरार चल रहे हैं और कुछ कोर्ट में सरेंडर कर जेल में हैं. यहां से अररिया जिले के रानीगंज, बनमनखी, जानकीनगर, मधेपुरा जिले के मुरलीगंज, धमदाहा, मीरगंज के अलावा शहरी क्षेत्र में स्मैक की आपूर्ति की जा रही है. लोग बताते हैं कि जिले का सरसी बाजार स्मैक कारोबार का मुख्य केंद्र बना हुआ है. यहां नशे का करोड़ों का कारोबार हो रहा है. स्मैक के अलावा यहां विदेशी शराब, कोडिनयुक्त कफ सिरप और गांजे का भी कारोबार चल रहा है.

बंगाल और नेपाल से हो रही आपूर्ति

स्थानीय लोगों का कहना है कि सरसी बाजार में बंगाल और पड़ोसी देश नेपाल से स्मैक का कारोबार चल रहा है. इसके लिए धंधेबाजों ने एक नया रूट बनाया है. यहां बंगाल के मालदा से गंगा नदी पार कर कुरसेला के रास्ते स्मैक पहुंचाया जा रहा है. वहीं नेपाल से जोगबनी, फारबिसगंज के साइड रोड होते हुए कमलपुर चौक से सरसी स्मैक पहुंच रहा है.दालकोला से लेकर शहरी थाना क्षेत्र में बढ़ते वाहन चेकिंग को लेकर धंधेबाजों ने अपना रूट बदल लिया है.मालदा के कलियाचक का एक नामचीन तस्कर यहां स्मैक की आपूर्ति कर रहा है.

वाहन जांच में 5.27 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

उधर, बनमनखी नगर परिषद क्षेत्र के जीवछपुर रोड में बुधवार को संध्या गश्ती के दौरान बनमनखी पुलिस ने एक युवक को 5.27 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा. इस बाबत थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि वाहन जांच के दौरान एक काले रंग की बाइक जानकीनगर की तरफ से आती हुआ दिखायी पड़ी. बाइक सवार सुमरित फील्ड की तरफ जाने के लिए मुड़ा. उसे रुकने का इशारा किया, तो वह तेजी से भागने का प्रयास किया. पुलिस बल के सहयोग से उसे पकड़ लिया गया. युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से 5.27 ग्राम स्मैक जब्त किया गया. इसका मूल्य करीब 11580 रुपये आंका गया. युवक की पहचान संतोष कुमार साकिन दर्जीपट्टी वार्ड 02, थाना बनमनखी के रूप में हुई.पकड़े गये युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें