प्रतिनिधि, हरदा मरंगा थानाक्षेत्र के नगर निगम वार्ड नौ के मिल्की मरंगा में भूमि विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गयी. इसमें आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. जख्मी लोगों का इलाज जीएमसीएच पूर्णिया में चल रहा है. दीपा घोष पति गणेश घोष ने विपक्षियों के विरुद्ध मरंगा थाना में आवेदन देकर घर उजाड़ने ,पति,बेटे के साथ मारपीट करने व एक लाख रुपए रंगदारी मांग करने का आरोप लगाया है. बताया कि आरोपित तीन दर्जनों से अधिक अज्ञात लोगों को लेकर उनके घर को क्षतिग्रस्त कर दिया है. घायल गणेश घोष, राजेश घोष इलाजरत हैं. वहीं दीपाली देवी पति स्व महाप्रभु घोष ने आवेदन देकर अपने पुत्र के साथ मारपीट करने और गले के जेवरात आदि छीनने का आरोप लगाया है. तपन कुमार घोष,स्वपन घोष भी जख्मी हैं जिसका इलाज जीएमसीएच पूर्णिया में चल रहा है. थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने बताया कि दोनो तरफ से आवेदन दिया गया है. घटना की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है