Bihar News: पूर्णिया में अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अब अधिक टाइट दिखने लगी है. नये एसपी के आने के बाद से कई बदलाव पुलिसिंग में दिखी है. शहरी क्षेत्र में डायल 112 बाइक की टीम को पेट्रोलिंग में लगाया गया है. जबकि छात्राओं की सुरक्षा को लेकर महिला पुलिस का उड़नदस्ता सक्रिय है. अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पेट्रोलिंग दिन और रात में बढ़ायी गयी है. नशे के खिलाफ भी अभियान तेज किया गया. वहीं हाल में ज्वेलरी शोरूम में हुए लूट के बाद जिले के एसपी ने आभूषण कारोबारियों के साथ बैठक करके उन्हें सुरक्षा का भी पूरा भरोसा दिलाया है. वहीं रविवार की देर रात को एसटीएफ और जिला पुलिस ने मिलकर एक मुठभेड़ में इनामी डाकू बाबर को मार गिराया है.
टाइट हुई पूर्णिया की पुलिसिंग
पूर्णिया के नए पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा इन दिनों काफी सक्रिय हुए हैं. अपराध पर लगाम लगाने के लिए अब जिला पुलिस को अधिक सक्रिय कर दिया गया है. शहर के लॉज में रहनेवाले लड़कों का सत्यापन किया जा रहा है. थानों में गुंडा परेड कराकर बदमाशों को लाल नोटिस थमायी जा रही है. फरार वारंटियों की गिरफ्तारी की प्रक्रिया भी तेज की गयी है. छात्राओं की सुरक्षा के लिए अब महिला पुलिस का उड़नदस्ता सक्रिय दिख रहा है.
![Bihar News: पूर्णिया के थानों में गुंडा परेड, डाकू का हुआ एनकाउंटर, नए एसपी की नयी तैयारी तस्वीरों में देखें... 1 Screenshot 2024 10 07 111840 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/Screenshot-2024-10-07-111840-1.jpg)
ALSO READ: Bihar News: पूर्णिया में इनामी डाकू बाबर ढेर, STF और जिला पुलिस ने मुठभेड़ में देर रात मार गिराया
तीन टीम बनाकर बाइक से होगी पेट्रोलिंग
एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि पूर्णिया के शहरी क्षेत्र में डायल 112 बाइक की टीम तीन ग्रुप में बंटकर पेट्रोलिंग करेगी. हर एक ग्रुप में तीन सिपाही तैनात किए गए हैं. एक ग्रुप मरंगा एवं दूसरा ग्रुप मुफस्सिल थाना क्षेत्र में तैनात किया गया है. स्मैक के नशे के खिलाफ भी पेट्रोलिंग टीम कार्रवाई करेगी. सप्लायरों पर पुलिस की नजर है.
![Bihar News: पूर्णिया के थानों में गुंडा परेड, डाकू का हुआ एनकाउंटर, नए एसपी की नयी तैयारी तस्वीरों में देखें... 2 Screenshot 2024 10 07 111813](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/Screenshot-2024-10-07-111813.jpg)
![Bihar News: पूर्णिया के थानों में गुंडा परेड, डाकू का हुआ एनकाउंटर, नए एसपी की नयी तैयारी तस्वीरों में देखें... 3 Screenshot 2024 10 07 111802](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/Screenshot-2024-10-07-111802.jpg)
सीमाओं को सील करने का अभ्यास किया
तनिष्क ज्वेलरी लूट घटना में खुलासा हुआ था कि लुटेरे एक लॉज में ठहरे थे. जिसके बाद अब पुलिस लॉज में रहनेवाले लड़कों के बारे में पूरी जानकारी जुटा रही है. चार परिक्ष्यमान डीएसपी को इसके लिए लगाया गया है.लॉज मालिकों को आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं.जिले में अगर कोई बड़ी घटना होती है, तो कुछ ही मिनटों में जिले की सीमा को भी पूरी तरह से सील कर दिया जाएगा. जिले के 24 जगहों को चिह्नित किया गया है. इन रास्तों से ही अपराधी जिले से बाहर फरार होते हैं. पुलिस का एक मॉक ड्रिल भी हुआ है जिसमें यह अभ्यास किया गया कि किसी घटना के घटित होने के बाद किस तरह पुलिस इन चिन्हित जगहों की नाकेबंदी करे और अपराधियों को गिरफ्तार करे.
![Bihar News: पूर्णिया के थानों में गुंडा परेड, डाकू का हुआ एनकाउंटर, नए एसपी की नयी तैयारी तस्वीरों में देखें... 4 06Pur 43 06102024 70 C701Bha114861092 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/06pur_43_06102024_70_c701bha114861092-1.jpg)
अपराधियों की परेड, हर रविवार को लगाएंगे थाने में हाजिरी
अपराध नियंत्रण को लेकर रविवार को पुलिस टीम द्वारा शहर के आवासीय होटल एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का जायजा लिया गया. इनमें कुछ व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को चिन्हित भी किया गया है. वहीं जानकीनगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा ने बताया कि जेल से छूटे अपराधी अब प्रत्येक रविवार को जानकीनगर थाना में हाजिरी लगाएंगे.अगर रविवार को कोई भी अपराधी हाजिरी से बिना सूचना के गायब रहेंगे तो वैसे अपराधी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. वैसे अपराधी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि रविवार को जानकीनगर थाना परिसर में जेल से छूटे अपराधियों की हाजिरी ली गयी है. जेल से छूटे सभी अपराधियों को अपराध की घटना नहीं करने की शपथ भी दिलायी गयी.
![Bihar News: पूर्णिया के थानों में गुंडा परेड, डाकू का हुआ एनकाउंटर, नए एसपी की नयी तैयारी तस्वीरों में देखें... 5 06Pur 24 06102024 70 C701Bha114861034 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/06pur_24_06102024_70_c701bha114861034-1-1024x839.jpg)
कुख्यात डाकू का एनकाउंटर किया
इधर, रविवार की देर रात को पूर्णिया में एक कुख्यात इनामी अपराधी बाबर का एनकाउंटर हो गया. जिला पुलिस और एसटीएफ ने मिलकर उसे मौत के घाट उतारा. बताया गया कि एक मुठभेड़ में रात एक बजे के बाद उसकी मौत हुई.
![Bihar News: पूर्णिया के थानों में गुंडा परेड, डाकू का हुआ एनकाउंटर, नए एसपी की नयी तैयारी तस्वीरों में देखें... 6 Whatsapp Image 2024 10 07 At 9.53.46 Am](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Image-2024-10-07-at-9.53.46-AM.jpeg)
![Bihar News: पूर्णिया के थानों में गुंडा परेड, डाकू का हुआ एनकाउंटर, नए एसपी की नयी तैयारी तस्वीरों में देखें... 7 Dfgdfgfh 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/dfgdfgfh-1-1024x640.jpg)