24.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 05:34 pm
24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

PM Narendra Modi ने सीमांचल, कोसी व पूर्व बिहार को दी सौगात, GMCH सहित इन स्वास्थ्य केंद्रों का किया उद्घाटन

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को सीमांचल, कोसी व पूर्व बिहार के जिलों में स्वास्थ्य केंद्रों का वर्चुअल रूप से उद्घाटन किया. इस मौके पर जीएमसीएच में अतिथियों ने शिलापट्ट का अनावरण किया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को पूर्णिया में 365.58 करोड़ की लागत से बने राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (जीएमसीएच) का वर्चुअल उद्घाटन किया. इसे पूर्णिया के लिए बड़ी सौगात माना जा रहा है. वित्तीय वर्ष 2014-15 में में ही इसकी स्वीकृति मिली थी. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से चिकित्सा सुविधा के क्षेत्र में केंद्र की ओर से किए गये कार्यों पर फोकस किया.

- Advertisement -

उद्घाटन कार्यक्रम में पूर्णिया के सांसद संतोष कुशवाहा, विधान परिषद सदस्य डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल, धमदाहा विधायक लेसी सिंह, सदर विधायक विजय खेमका, बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि, रुपौली विधायक बीमा भारती, भारत सरकार के राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. बसंत गर्ग, प्रमंडलीय आयुक्त संजय दुबे, जिलाधिकारी कुंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा, नगर निगम की उप महापौर पल्लवी गुप्ता, आइएमए अध्यक्ष डॉ ए के सिन्हा, डॉ ए के गुप्ता, डॉ विभा झा साहित जीएमसीएच के प्राचार्य डॉ. संजय कुमार, सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी अन्य प्राध्यापक चिकित्सक छात्र छात्राएं और अतिथि शामिल थे. उद्घाटन कार्यक्रम शिलापट्ट का भी अतिथियों ने अनावरण किया. इस मौके पर संतोष कुशवाहा ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में नया सवेरा हुआ है अब एम्स की स्थापना हो.

ओपीडी के साथ मिलेंगी कई सुविधाएं

जीएमसीएच के उद्घाटन के बाद मरीजों के लिए कई सुविधाएं अगले एक सप्ताह के अंदर शुरू हो जायेंगी. अगले सप्ताह से नये भवन में ओपीडी सेवा शुरू होगी. इसके तहत मेडिसीन, गायनी, पेडिट्रिक्स, आर्थोपेडिक्स, सर्जरी, ऑप्थामोलॉजी, इएनटी, चर्मरोग, डेन्टिस्ट्री, एनसीडी आदि सेवा सुव्यवस्थित हो जायेगी. नये भवन में ओपीडी की सुविधा के साथ साथ न्यू सेक्टर में मरीजों के लिए 300 बेड की सुविधा मिलेगी. साथ ही पुरानी बिल्डिंग वाले अस्पताल के वार्डों में भी 200 बेड की सुविधा के साथ पुराने ऑपरेशन थियेटर का भी इस्तेमाल किया जायेगा.

जीएमसीएच का स्वरूप

  • प्रत्येक वर्ष 100 एमबीबीएस सीटों पर दाखिला
  • डॉक्टर समेत 2000 से अधिक होगा मानव संसाधन
  • 600 बेड के मेडिकल कॉलेज में 50 बेड की आइसीयू
  • ट्रॉमा सेंटर,सिटी स्कैन सेंटर सहित 21 विभागों की स्थापना
  • 200 बेड की धर्मशाला का निर्माण

पूर्व बिहार: PM Narendra Modi ने श्री कृष्ण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन

जमुई के चकाई प्रखंड मुख्यालय स्थित नवनिर्मित श्रीकृष्ण सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन रविवार संध्या पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया. उद्घाटन समारोह को लेकर अस्पताल को दुल्हन की तरह सजाया गया था. शाम 4:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन प्रारंभ हुआ और 6:00 बजे उनका संबोधन समाप्त हुआ. इसके बाद स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया गया.

इस दौरान अस्पताल परिसर में डीएम राकेश कुमार, सिविल सर्जन डॉ कुमार महेंद्र प्रताप, डीपीएम पवन कुमार, बीडीओ दुर्गा शंकर, मनरेगा पदाधिकारी संजय कुमार, रेफरल अस्पताल प्रभारी सुधांशु शेखर दास, लोजपा नेता संजय पासवान, लोजपा जिलाध्यक्ष जीवन सिंह, प्रदेश महासचिव संजय मंडल, जिप उपाध्यक्ष राकेश पासवान, प्रखंड अध्यक्ष राजीव पासवान, प्रदेश महासचिव दिलीप पासवान, भाजपा जिला प्रवक्ता धर्मवीर आनंद, मनोज पोद्दार,अमित कुमार दुबे, अमित कुमार तिवारी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष विंदेश्वरी वर्मा, बीजेपी नेता रूपा केसरी, जिप सदस्य सलोनी मुर्मू सहित बड़ी संख्या में आम लोग एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मी मौजूद थे.

कार्यक्रम का संचालन शालिग्राम पांडेय ने किया. उद्घाटन से पूर्व डीएम राकेश कुमार ने पूरे अस्पताल परिसर का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधा का जायजा लिया और रेफरल प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये.

कोसी: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का वर्चुअल माध्यम से PM Narendra Modi ने किया उद्घाटन

सहरसा के पतरघट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के द्वारा वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया गया. वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ मनसुख मांडवीय, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, सम्राट चौधरी, केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री प्रो एस पी सिंह वघेल, डॉ भारती प्रवीण पवार की गरिमामयी उपस्थिति रही.

उदघाटन समारोह में उपस्थित लोगों को प्रधानमंत्री का सीधा प्रसारण सुनाया गया. इस दौरान सिविल सर्जन डाॅ मुकुल कुमार ने कहा कि 6.2500 लाख की लागत से तैयार सामुदायिक स्वास्थय केंद्र पतरघट में सुविधा की कमी को उनके स्तर पूरा करने का हर संभव प्रयास किया जायेगा तथा डाक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मियों की कमी नहीं रहने दी जायेगी. आमलोगों को सरकारी स्तर पर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराना उनका पहली प्राथमिकता होगी.

मौके पर डीपीएम विनय रंजन, पीएचसी प्रभारी डाॅ बबीता कुमारी, डाॅ बी के प्रशांत, डाॅ संजीव कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक रमण कुमार, प्रधान लिपिक जयकुमार, विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह, उपप्रमुख दिनेश प्रसाद यादव, प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष रमेशचंद्र राणा, मुखिया बिनोद कुमार पप्पू, सत्यनारायण यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष रूद्रानंद कुमार सिंह, बीरेंद्र यादव, अरूण यादव, अमित कुमार, बिजेन्द्र साह, स्वास्थ्य कर्मी डीनू कुमार, राहुल कुमार, मोनू अंसारी सहित कई मौजूद थे.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें