15.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 08:18 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

बाइक जुलूस निकालने पर आचार संहिता में फंसे पैक्स के अध्यक्ष प्रत्याशी

Advertisement

कसबा प्रखंड की सब्दलपुर पंचायत पैक्स से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रदीप महलदार पर रविवार को आचार संहिता उल्लंघन मामले में गाज गिरी है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

प्रतिनिधि, कसबा. कसबा प्रखंड की सब्दलपुर पंचायत पैक्स से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रदीप महलदार पर रविवार को आचार संहिता उल्लंघन मामले में गाज गिरी है. आरोप है कि रविवार को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी प्रदीप महलदार और बड़ी संख्या में मोटरसाइकिल के साथ उनके समर्थकों द्वारा रोड शो व जुलूस निकाला गया. जबकि इसके लिए स्थानीय प्रशासन से किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली गयी थी. इधर, पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी प्रदीप महलदार ने बताया कि मोटरसाइकिल जुलूस निकालने की अनुमति कसबा थाना से ली गयी है. वही मामले को लेकर कसबा के सीओ सह आदर्श आचार संहिता प्रभारी रीता कुमारी ने बताया कि उन्हें जैसे ही मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने अपने स्तर से जांच भी करवायी, किंतु प्रत्याशी व उनके समर्थक नजर नहीं आए, लेकिन वीडियो व फोटो के आधार पर सब्दलपुर पंचायत पैक्स से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रदीप महलदार के खिलाफ सोमवार को आदर्श आचार संहिता उल्लंघन को लेकर प्राथमिकी दर्ज करवायी जायेगी. उन्होंने बताया कि प्रत्याशी द्वारा किसी तरह की अनुमति नहीं ली गयी थी. ——– पैक्स चुनाव को लेकर प्रत्याशियों को मिला चुनाव चिह्न बैसा. प्रखंड में पैक्स चुनाव में नाम वापसी की निर्धारित तिथि पूरी होने के बाद जहां 11 पंचायतों के पैक्स चुनाव में छह पैक्स के अध्यक्ष पद में प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं, वहीं चुनावी मैदान में कुल 32 प्रत्याशी हैं. प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ रवि शंकर ने बताया कि नाम वापसी के बाद चुनाव चिह्न का आवंटन कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि जिन पंचायत में पैक्स चुनाव होने हैं उनमें धुसमल, चंदेल, चंदवार, खपड़ा, शीशाबाड़ी पैक्स हैं. वहीं चुनाव चिह्न मिलते ही प्रत्याशियों ने जी-तोड़ मेहनत करनी शुरू कर दी है. ——– पैक्स चुनाव को लेकर बज्रगृह व मतगणना स्थल की तैयारी केनगर. कृत्यानंदनगर प्रखंड के जगनी, काझा व बिठनौली पश्चिम पैक्स को छोड़ कर शेष 15 पैक्स में आगामी 27 नवंबर को दूसरे चरण के तहत होने वाले पैक्स चुनाव मतदान की तैयारियों का प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ आशीष कुमार ने निरीक्षण किया. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ चुनाव मास्टर ट्रेनर मोल झा, सहायक प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीपीआरओ चंद्रदेव प्रसाद आदि के साथ प्रखंड मुख्यालय स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय प्रखंड कॉलोनी व सद्भावना सभागार का सामूहिक रूप से जायजा लिया. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय प्रखंड कॉलोनी केनगर के एक भवन को मतपेटी रखने के लिए वज्र गृह बनाने और प्रखंड परिसर स्थित सद्भावना मंडप को मतगणना केंद्र के लिए चयनित किया. उन्होंने उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक निर्मल कुमार झा को 26 नवंबर से विद्यालय बंद रखने का निर्देश दिया है. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ ने बताया कि कुल 60 बूथों पर 120 मतपेटी भेजी जाएगी और 12 मतपेटी को रिजर्व में रखा जायेगा. फोटो -24 पूर्णिया 32- टीम के साथ निरीक्षण करते प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी. ————– पैक्स चुनाव में सात प्रत्याशी ने लिया नाम वापस भवानीपुर. बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी आलोक कुमार शर्मा ने बताया प्रखंड क्षेत्र की 11 पंचायत में पैक्स निर्वाचन को लेकर अध्यक्ष पद से तीन प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया है . इसमें जावे पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद से भोला मेहता, श्रीपुर पंचायत पैक्स अध्यक्ष से मोहम्मद कमर अहमद, बड़हरी पैक्स अध्यक्ष पद से वंदना वंदना देवी ने अपना नाम वापस लिया है. प्रबंध समिति व कार्यकारणी सदस्य के पद से चार प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस लिया है. अब 99 सदस्य पद पर अपना भाग्य आजमायेंगे. अध्यक्ष पद पर 30 पुरुष और 03 महिलाएं चुनाव मैदान में हैं .

- Advertisement -

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें