कृषि कालेज में दीक्षारंभ कार्यक्रम के साथ रक्तदान शिविर का आयोजन
कृषि काॅलेज
पूर्णिया. भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना अंतर्गत दीक्षारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्राचार्य डॉ डीके महतो ने दीप जलाकर इसकी शुरुआत की. इस मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान वैज्ञानिकों, कर्मचारियों, छात्र छात्राओं को सुबह व्यायाम के कई टिप्स दिए गये तथा खान-पान का स्वास्थ्य पर पड़ रहे प्रभाव के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई. इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि रक्तदान करें, जीवन बचाएं और जब भी जरूरत हो, दूसरे की लगातार मदद करें, रक्तदान महादान है. प्राचार्य ने वैज्ञानिकों, कर्मचारियों एवं कार्यक्रम में जुडे़ सभी छात्र छात्राओं को थैलेसीमिया के रोगी एवं अन्य जरूरत मंद लोगों को रक्तदान की शपथ भी दिलायी. दीक्षारंभ कार्यक्रम में कृषि शिक्षा दिवस पर प्राचार्य ने प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद को श्रद्धांजलि दी एवं उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला. उन्होंने कृषि क्षेत्र में भविष्य को बेहतर बनाने के लिए छात्र, छात्राओं को कृषि शिक्षा के प्रति जागरूक किया और कृषि संबंधित विषयों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की.इस कार्यक्रम के तहत विश्व मृदा दिवस मनाया गया जिसमें छात्र, छात्राओं ने पोस्टर द्वारा मृदा स्वास्थ के प्रति जागरूकता का प्रदर्शन किया. इस अवसर पर महाविद्यालय के वैज्ञानिकों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया. फोटो. 6 पूर्णिया 13- दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते प्राचार्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है