Jamshedpur news. आरबीआइ के 90 साल पूरे होने पर साकची द ग्रेजुएट कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित

छात्रों के प्रश्नों का विशेषज्ञों द्वारा व्यापक रूप से समाधान किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 6:08 PM

Jamshedpur news.

आरबीआइ (भारतीय रिजर्व बैंक) पटना ने ‘आरबीआइ एट द रेट 90’ समारोह के तहत शुक्रवार को साकची स्थित द ग्रेजुएट कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में आरबीआइ की वर्ष 1935 में स्थापना के बाद से 90 साल की यात्रा का स्मरण किया गया, जिसका उद्देश्य छात्रों को मुद्रा प्रबंधन, डिजिटल बैंकिंग और साइबर सुरक्षा के बारे में आवश्यक ज्ञान से सशक्त बनाना था. आरबीआइ पटना के प्रबंधक श्रेय चौधरी, सहायक प्रबंधक मिथिलेश कुमार यादव व प्राचार्या डॉक्टर वीणा सिंह प्रियदर्शी के सहयोग से विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें संवादात्मक सत्र में प्रमुख विषय भारतीय अर्थव्यवस्था और मुद्रा प्रबंधन में आरबीआइ की भूमिका, नकली नोटों से उत्पन्न खतरे, डिजिटल बैंकिंग का उदय और इसके लाभ और साइबर-अपराधों से बचाव के व्यावहारिक उपाय को शामिल किया गया. पूर्वी सिंहभूम के अग्रणी जिला प्रबंधक संतोष कुमार ने भी सुरक्षित बैंकिंग प्रथाओं पर बहुमूल्य जानकारी दी. छात्रों के प्रश्नों का विशेषज्ञों द्वारा व्यापक रूप से समाधान किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version