15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

श्रद्धांजलि सभा में बिहार सहित अन्य प्रदेश के नेताओं ने की शिरकत

Advertisement

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के दिवंगत पिता के श्रद्धांजलि सभा

Audio Book

ऑडियो सुनें

पप्पू यादव फाइल-2

पूर्णिया. पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के दिवंगत पिता के श्रद्धांजलि सभा में आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में न केवल बिहार बल्कि यूपी, पश्चिम बंगाल समेत अन्य प्रदेशों के नेता भी शामिल हुए. सर्वधर्म प्रार्थना सभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व विधायक सचिव धीरज गुर्जर, कोलकाता से आये तृणमूल कांग्रेस के मो. खालिद, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री प्रो. रविन्द्र चरण यादव, पूर्व मंत्री व सोनबरसा विधायक अंजू गीता, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कदवा विधायक डॉ. शकील अहमद खान, घोड़ा बालन विधायक, पूर्व विधायक गुलाम हुसैन,बायसी विधायक सैयद रूकनुद्दीन, गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल, सहित भागलपुर, सुपौल, सहरसा, सीवान, भोजपुर, पटना, मधेपुरा, कटिहार, अररिया आदि अनेक जगहों से जिला व पंचायत स्तर तक के प्रतिनिधि शामिल हुए. इससे पहले खान सर भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे.

सर्वधर्म प्रार्थना सभा में सभी धर्मों के धर्म गुरु व धर्माचार्यों ने भाग लिया

जिले के ऐतिहासिक रंगभूमि मैदान में आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा प्रातः 11 बजे से शुरू हुई. इसमें स्थानीय एवं दूसरे प्रदेशों से आये धर्म गुरु, धर्माचार्य, आचार्य सहित इमारते शरिया, अंजुमन इस्लामिया के मौलाना व उलेमा, गुरुद्वारे के मुख्य ग्रन्थि, आनंद मार्ग के धर्मगुरु, पटना से डॉ. श्रीपति त्रिपाठी, कामख्या के बाबा शैलेश आदि ने प्रार्थना किया. इसके साथ ही लगातार निर्गुण और भजन का कार्यक्रम चलता रहा. लोगों के आने का सिलसिला सुबह 10 बजे से शुरू हो गया. लोग आते गये और प्रसाद ग्रहण करते चले गये.

सर्वधर्म प्रार्थना सभा के साथ प्रसाद का भी वितरण चलता रहा

पूरे कैम्पस में लगे पंडाल को कई स्तर पर बांटा गया था. विभिन्न स्थानों पर लगाई गयी सांसद के पिताजी की तस्वीर पर आये लोगों ने फूलमाला चढाकर आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. इस दरम्यान पंडाल के चारो ओर प्रसाद वितरण कार्यक्रम भी अनवरत चलता रहा. प्रसाद वितरण के लिए 40 काउंटर बनाये गये थे. जबकि महिलाओं, विशिष्ट अतिथियों एवं जनप्रतिनिधियों के लिए अलग व्यवस्था की गयी थी.

निर्गुण और भजन की दरिया में गोते लगाते रहे आगंतुक

करीब 15 हजार लोगों के एक साथ बैठने की क्षमता वाले विशाल पंडाल का निर्माण बिलकुल आयोजन स्थल के मध्य में किया गया था जहां सर्व धर्म प्रार्थना सभा के साथ साथ निर्गुण और भजन का कार्यक्रम देर रात्रि तक चलता रहा. इसके लिए विशेष तौर पर मदन मधुकर ने जब सांसद के पिताजी को याद करते हुए हमरा के छोडी कहां गइनीं बतायीं… बाबूजी हो बाबूजी आबsता रोआयी…का गायन किया तो वहां उपस्थित लोगों की आंखे भर आयीं. इसके बाद उन्होंने कई निर्गुण गाकर पूरे पंडाल में वैराग्य का भाव भर दिया. इसके बाद मुम्बई से आये प्रसिद्ध भजन गायक कुमार सत्यम ने लगातार भजन की प्रस्तुति दी.

श्रद्धांजलि सभा ने पाट दी दलों की दूरियां

भले ही यह सांसद पप्पू यादव के दिवंगत पिता के निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी थी लेकिन राजनीतिक विश्लेषक इसे राजनीति के नजरिये से भी देख रहे हैं. बातचीत के दौरान कई नेताओं ने यह कहा कि सांसद के पिता के निधन के बाद से अबतक जिस तरह विभिन्न दलों के नेताओं के आने का सिलसिला शुरू हुआ उससे एकबात स्पष्ट हो गयी है कि दलों की दूरियां कम हो गयी. खासकर पूर्णिया में यह नजारा देखने को मिल रहा है. लोकसभा चुनाव से पूर्व जो नेताओं के बीच जो दूरियां बढ़ गयी थी, वह फिलहाल दूर हो चली है. नेताओं का कहना है कि भारतीय राजनीति की यह सबसे बड़ी खासियत है.फोटो. 29 पूर्णिया-12-झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रसाद ग्रहण कराते सांसद रंजीत रंजन

13- झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ मंत्री लेशी सिंह एवं सांसद पप्पू यादव

14- कांग्रेस के युवा नेता कन्हैया कुमार

15- श्रद्धांजलि सभा में जुटी लोगों की भीड़

16- सर्वधर्म प्रार्थना सभा में मंच पर बैठे सभी धर्म के धर्मगुरु

17- प्रार्थना सभा में बैठे श्रोता

20- सांसद की मां से मिलते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.दिलीप जायसवाल

- Advertisement -

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें