जैन मुनि के गुलाबबाग पदार्पण पर किया भावपूर्ण स्वागत
नीय गुलाबबाग तेरापंथ धर्म संघ के एकादश्म अधिशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी के विद्वान शिष्य मुनि श्री आनंद कुमार जी कालू एवं सहवर्ती संत मुनि श्री विकास कुमार जी का तेरापंथ भवन गुलाबबाग में पहली बार पदार्पण होने पर उनका भावपूर्ण स्वागत किया गया.
पूर्णिया. स्थानीय गुलाबबाग तेरापंथ धर्म संघ के एकादश्म अधिशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी के विद्वान शिष्य मुनि श्री आनंद कुमार जी कालू एवं सहवर्ती संत मुनि श्री विकास कुमार जी का तेरापंथ भवन गुलाबबाग में पहली बार पदार्पण होने पर उनका भावपूर्ण स्वागत किया गया. मुनि श्री को रानीपतरा मुख्य मार्ग से लगभग 12 किलोमीटर का विहार कराते हुए तेरापंथ भवन गुलाबबाग तक ससम्मान लाया गया. इस अवसर पर तेरापंथ सभा कटिहार, महिला मंडल, युवक परिषद, ज्ञानशाला परिवार, भट्टा बाजार एवं गुलाबबाग तेरापंथ समाज के श्रावक-श्राविका विशेष रूप से उपस्थित थे. वहीं गुलाबबाग में कार्यक्रम का शुभारंभ मुनि श्री के महामंत्रोच्चार से हुआ. तत्पश्चात मुनि श्री विकास कुमार जी ने महावीर स्वामी के नाम से भावपूर्ण गीतिका की प्रस्तुति देकर उपस्थित श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया. तेरापंथ महिला मंडल ने मंगलाचरण से मुनि श्री का भावपूर्ण स्वागत किया. तेरापंथ सभा गुलाबबाग के अध्यक्ष सुशील जी संचेती ने मुनि श्री का भावपूर्ण स्वागत करते हुए उपस्थित लोगों को मुनि श्री के अल्प प्रवास में ज्यादा से ज्यादा धर्म आराधना का लाभ लेने की प्रेरणा दी. मौके पर इस्लामपुर तेरापंथ सभा के अध्यक्ष कन्हैयालाल जी बोथरा ने आगामी 53वां मर्यादा महोत्सव इस्लामपुर में करने की पुरजोर अर्ज की. तत्पश्चात मुनि श्री आनंद कुमार जी ने 53वां मर्यादा महोत्सव इस्लामपुर में करने की घोषणा की. मौके पर तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्षा शांता संचेती, युवक परिषद अध्यक्ष अरुण संचेती, महासभा कार्यसमिति सदस्य नौरतन जी दूगड़, नेपाल बिहार सभा के मंत्री बिरेंद्र संचेती, इस्लामपुर सभा अध्यक्ष कन्हैयालाल जी बोथरा ने अपने विचारों की अभिव्यक्ति दी. मंच का कुशल संचालन संतोष श्रीमाल ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है